10 Tips and Tricks to Make Your Laptop Faster
आज इस पोस्ट में लैपटॉप धीमे होने के कारण और उन्हें कैसे फिक्स करना है जानेंगे, लैपटॉप और कम्प्यूटर कुछ समय के बाद धीमे लगते है | 10 Tips and Tricks to Make Your Laptop Faster इस पोस्ट में देखेंगे की क्या वजह है जिससे हमारे लैपटॉप और कंप्यूटर धीमे हो जाते है और उनको कैसे फिक्स करें |
10 Tips and Tricks to Make Your Laptop Faster
इस पोस्ट में 10 बिंदुओं (10 Tips and Tricks to Make Your Laptop Faster) को बताया गया है जिस की मदद से लैपटॉप या कंप्यूटर को फ़ास्ट कर कर सकते है , ये है वो 10 बिंदु-
Disable Start Up Apps
Stop Running Software
Update Drivers & Apps
Delete Unnecessary files
Selecting the Best Performance Power Mode Option
Uninstall Unwanted Programs
Defragment Drive
Disable Graphics & Animation
RAM Upgradation
SSD Upgradation
ऊपर दिए बिन्दुओ को बिस्तरित रूप से देखते है –
Disable Start Up Apps
10 Tips and Tricks to Make Your Laptop Faster में से सबसे पहले tips Disable Start Up Apps है, Start Up Apps हमारे लैपटॉप में ये ऑप्शन चालू रहता है, जैसे ही हमारा सिस्टम चालू होता है बैसे ही वो applications चलने लगते है. Start Up Apps के कारण लैपटॉप चालू होते ही ये applications चलने लगती है और सिस्टम धीमा हो जाता है. हमे जो applications आवश्यक नहीं है उन्हें Start Up Apps से हटा देना है जो अन्य apps की फ़ास्ट प्रोसेसिंग में हेल्प करेगा, इससे हमारा लैपटॉप फ़ास्ट चलेगा।
Stop Running Software
हमारे लैपटॉप में कुछ Rarely used और Unused apps होते है, जिनकी services चलती रहती है जो लैपटॉप की बाकि performance पर उसका प्रभाव पड़ता है और लैपटॉप या कंप्यूटर स्लो हो जाते है. हमे window सर्च में सर्विसेज खोजना है और उन apps की services stop कर देना है. इससे बाकि ज़रूरी एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर सही से run होंगे।
Update Drivers & Apps
नियमित रूप से Windows Update आते रहते है जो बहुत ही ज़रूरी होते है update करना इससे जो Drivers और Apps जो bugs रहते है वो फिक्स हो जाते है जिससे लटोप या कंप्यूटर की performance भी बेहतर हो जाती है। window सर्च में अपडेट खोजना और check for update पर क्लिक करना है और वहां से हम विंडो को अपडेट कर देंगे।
Delete Unnecessary files
एक समय के बाद हमारे लैपटॉप में बहुत सारी useless फाइल्स रह जाती है जो update, uninstall और file deletion बन जाती है और हमारे हार्ड ड्राइव में स्टोर है जैसे – recycle bin files, Windows Update Cleanup files, upgrade log files, device driver packages, temporary internet files, and temporary files. ये सब अनुपयोगी फाइल्स ड्राइव जगह ले लेती है जिससे भी हमारा सिस्टम धीमा हो जाता है इन्हे डिलीट करने सिस्टम की performance में सुधार आएगा ।
Selecting the Best Performance Power Mode Option
ये 10 Tips and Tricks to Make Your Laptop Faster में से एक बहुत ज़रूरी बिन्दु है हम अक्सर अपने लैपटॉप को power saving मोड में रखते जो low performance set देता है जिससे हमे अच्छा अनुभव नहीं मिलता है और application भी ठीक से वर्क नहीं करती है. जब हमे अच्छी परफॉरमेंस की ज़रूरत हो तो हमे इस बात का ध्यान रहना है की लैपटॉप को power saving से best performance mode switch में करना है।
Uninstall Unwanted Programs
10 Tips and Tricks to Make Your Laptop Faster में से एक ये है – लैपटॉप में कुछ एप्लीकेशन होते है जो हमारे काम नहीं आते है, फिर भी हम उन्हें सिस्टम पर installed रखते है जो बहुत ज्यादा space लेते है RAM, ROM पर और overall performance को प्रभावित करते है. Useless एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर को uninstall कर देना है उसके लिए हमे Windows Search में Apps & features खोजना है और जो एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर useless उन्हें uninstall करना है इससे लैपटॉप की परफॉरमेंस बेहतर हो जाएगी।
Defragment Drive
लैपटॉप की स्पीड बढ़ाने और हार्ड ड्राइव के लिए Defragmentation बहुत अच्छा होता है, लैपटॉप या कंप्यूटर में Defragmentation पहले से ही inbuilt रहता है. Search baar में Disk Defragmenter या Defragmenter टाइप करना है Disk Defragmenter का ऑप्शन दिखेगा उसे ओपन करना है जिस भी वॉल्यूम को Defragment करना उसे सेलेक्ट करना है Analyse करने लगेगा इसके बाद Optimize इसपर क्लिक कर Defrag कर लें.
Disable Graphics & Animation
10 Tips and Tricks to Make Your Laptop Faster में ये भी बहुत अहम tips है जो आपके डिवाइस को फ़ास्ट करने में हेल्प सहायक है। नया लैपटॉप जैसे जैसे पुराना होता जाता है वो स्लो होता जाता है, Graphics & Animation लैपटॉप में हमारे देखने के experience को अच्छा बनाता है. जब हमारा लैपटॉप धीमा हो जाता है तो Graphics & Animation disable कर सकते जिससे लैपटॉप faster हो जायेगा।
RAM Upgradation
10 Tips and Tricks to Make Your Laptop Faster में बहुत ज़रूरी स्टेप RAM Upgradation है जो लैपटॉप को फास्टर बनाने का एक रास्ता है. 4 GB /8 GB RAM वाले लैपटॉप या कंप्यूटर RAM बढ़ाने से परफॉरमेंस में सुधार आएगा और लैपटॉप या कंप्यूटर fast चलेगा।
SSD Upgradation
10 Tips and Tricks to Make Your Laptop Faster में से सबसे ज्यादा important स्टेप है जो लैपटॉप या कंप्यूटर में नयी जान डाल देता है, पुराने devices में Hard disk drive (150 MB/s) आती थी जो बहुत slow होती है जिसका असर लैपटॉप या कंप्यूटर की परफॉरमेंस पड़ता है और device स्लो चलता है जबकि Solid-state drive (500 MB/s) बहुत फ़ास्ट होती है. लैपटॉप या कंप्यूटर में कम से कम 256 GB Solid-state drive upgrade कराने से आपका पुराना device नए device जैसा परफॉर्म करेगा।
10 Tips and Tricks to Make Your Laptop Faster – ऊपर दिए हुई Tips and Tricks की हेल्प से आपके device की परफॉरमेंस better हो जाएगी