सबसे बेस्ट वीडियो एडिटिंग एप्प (Best Video Editing App in Hindi)

हेलो दोस्तों कैसे हो आप । स्वागत है आपका हमारी एक नई पोस्ट में इसके जरिए हम जानने वाले हैं कि वह कौन से ऐसे टॉप 10 वीडियो एडिटिंग एप्प for एंड्राइड हैं,  जिससे हम गोड लेवल की वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं।

सोशल मीडिया के कई ऐसे प्लेटफार्म है,जहां पर आप अपनी वीडियो डालकर उनसे पैसे भी कमा सकते हैं। इसके लिए लोग विभिन्न तरह की वीडियो एडिटिंग सीखने की कोशिश करते हैं,और अच्छी वीडियो एडिटिंग सीखना चाहते हैं। कुछ लोग अपना वीडियो डालकर इंस्टाग्राम पर रात-रात फेमस होना चाहते हैं। तो ऐसी वीडियो बनाने के लिए टॉप 10 वीडियो एडिटिंग एप फॉर एंड्रॉयड के लिए हम आपको बताएंगे।

सबसे बेस्ट वीडियो एडिटिंग एप्प (Best Video Editing App in Hindi)

आजकल वीडियो एडिटर की बात करें तो अच्छा वीडियो एडिटर वही माना जाता जिसके पास एक सूटेबल वीडियो एडिटिंग एप होना चाहिए। और ऐसे सूटेबल अप पाने के लिए आप हमारी पोस्ट को जरा पूरा पढ़ें।

 आज हम इस पोस्ट के जरिए बताएंगे कि आपको दुनिया के बेस्ट वीडियो एडिटिंग एप कौन से हैं और उन्हें कहां से डाउनलोड करना।

क्या हैं आखिर वीडियो एडिटिंग एप्प

आपको कुछ वीडियो देखकर ऐसा लगता हुआ कि कास हम भी ऐसी वीडियो बना सकते, तो ऐसा पॉसिबल सिर्फ वीडियो एडिटिंग एप से हो सकता है। एक अच्छे कंटेंट क्रिएटर के पास बहुत बहुत से अच्छे एडिटिंग करने वाले ऐप होते हैं। जिनमे वीडियो एडिटिंग एप प्रमुख हैं।

वीडियो एडिटिंग एप के बारे में बताएं तो वीडियो एडिटिंग एप ऐसे ऐप है जिसे आप अपनी वीडियो में फिल्टर रोमांस और एडवेंचर ऐड कर सकते हैं। तो इस पोस्ट के जरिए मैं आपको ऐसे ही टॉप 10 वीडियो एडिटिंग एप्प for एंड्राइड के बारे में बतऊँगा।

Kinemaster – video maker 

Kinemaster - video maker 

टॉप 10 वीडियो एडिटिंग एप्प for एंड्राइड के लिए सबसे पहले जो आप आता हैं, उसका नाम हैं kinemaster। जी हा दोस्तों kinemaster एक ऐसा वीडियो एडिटिंग एप्प हैं जिससे आप मोबाइल से बहुत अच्छी एडिटिंग कार सकते हैं। साथ में यह सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं वीडियो एडटिंग के लिए। इस एप्प की यह खासियत हैं कि इस एप्प में आपको ज्यादा से ज्यादा फीचर्ष मिल जायेंगे। जैसे :- वीडियो रिवर्स, वीडियो ट्रिमिंग, वॉइस ओवर और म्यूजिक बैकग्राउंड आदि।

Kinemaster के डाउनलोड 100 मिलियन से भी ज्यादा हैं। लेकिन वीडियो से आपको वाटर मार्क हटाने के लिए आपको kinemaster का Premium Version का सबस्क्रीप्शन लेना होता हैं।

 किनेमास्टर के फीचर्स :-

  •  COLOUR फ़िल्टर FOR वीडियो
  • Multiple layer ऑफ़ वीडियो and image
  • Social media शेयर
  • Reverse वीडियो
  • Trim, split and crop वीडियो
  • वॉइस over and Sound इफैक्ट
  • Speed control and Slow मोशन
  •  एक्सपोर्ट वीडियो हाई क्वालिटी

Powerdirector- Video editing App

Powerdirector- Video editing App

टॉप 10 वीडियो एडिटिंग एप्प for एंड्राइड के लिए दूसरा जो video editing एप्प हैं वो हैं Powerdirector- Video editing App यह एक बहुत अच्छा video एडिटिंग एप्प हैं। यह ऐप आपको वीडियो के साथ काम करने के लिए सभी फंक्शन प्रदान करता है। इस ऐप में आप अपने वीडियो में टैक्स और इफेक्ट भी जोड़ सकते हैं। इस एप्लीकेशन का उपयोग करना बहुत सरल है और न्यू यूजर्स भी इसे आसानी से उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा पावरडायरेक्टर वीडियो एडिटिंग एप की कुछ अन्य फीचर्स इस प्रकार है

 पावर डायरेक्टर्स के अन्य फीचर्स इस प्रकार 

  • Ai मोशन ट्रेशन 
  •  की फ्रेमिंग
  • ग्रीन स्क्रीन
  •  4K क्वालिटी में वीडियो एक्सपोर्ट
  •  प्रीमियम एस टेस्ट लाइब्रेरी
  •  ब्लाइंड एंड मस्क।

FilmoraGo

FilmoraGo

टॉप 10 वीडियो एडिटिंग एप्प for एंड्राइड में से तीसरा जो एप्प हैं वो हैं FilmoraGo। FilmoraGo एक ऐसा ऐप है जो आप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफार्म में उपयोग कर सकते हैं। इस ऐप की मदद से आप अपने वीडियो में कट,ट्रिम, स्लाइस, क्रॉप, फाइल इंपोर्ट और एक्सपोर्ट कर सकते हैं। इसमें और ऐसे कई रोमांचक फीचर्स हैं जिन्हे आप अपनी वीडियो में उपयोग कर सकते हैं। FilmoraGo के अन्य फीचर्स इस प्रकार है 

FilmoraGo के अन्य फीचर्स इस प्रकार है

  •  मार्रज वीडियो क्लिप
  •  क्रोम के फ्यूचर्स
  •  साउंड इफैक्ट्स
  •  म्यूजिक लाइब्रेरी
  •  रिवर्स वीडियो क्लिप
  •  प्री मेड टेम्पलेट्स

Adobe Premiere Rush

Adobe Premiere Rush

टॉप 10 वीडियो एडिटिंग एप्प for एंड्राइड में से चौथा एप्प हैं Adobe Premiere Rush। यह ऐप बहुत ही पॉपुलर वीडियो एडिटिंग ऐप है। यह बहुत ही व्हाइट फंक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आता है।जिससे आप आसानी से आसानी अपनी वीडियो को एडिट कर सकते हैं।इस ऐप में आप अपनी वीडियो के लिए अलग फाइल एक्सपोर्ट भी कर सकते हैं साथ में इस ऐप द्वारा वीडियो एडिटिंग ऑडियो एडिटिंग और कलर ग्रेडिंग भी कर सकते हैं। इस ऐप के अन्य फीचर्स इस प्रकार है

Adobe Premiere Rush के अन्य फीचर्स

  •  मोशन ग्रैफिक्स टैंफलेट्स
  •  टेक्स्ट ओवरली
  •  क्रॉप वीडियो
  •  कोलैबोरेशन टूल्स
  • ऑडियो एडिटर
  •  मीडिया लाइब्रेरी।

iMovie

iMovie

टॉप 10 वीडियो एडिटिंग एप्प for एंड्राइड में पाँचवा एप्प जो हैं वो हैं iMovie। यह एक बहुत ही अच्छा एडिटिंग वाला ऐप है। जिसे आप एंड्रॉयड के साथ-साथ मैकबुक में भी उपयोग कर सकते हैं। इस ऐप में आपको वीडीओ ट्रिम,कट,स्लाइस और डिवाइस आदि की सुविधा प्राप्त है। इस ऐप में एक अलग से फीचर्स है प्राप्त होता है कि आपको इस ऐप में ही एक लाइब्रेरी प्राप्त होती है। इस ऐप की इस लाइब्रेरी के अंदर आपको अलग से फीचर्स जैसे ऑडियो ग्राफिक्स एफसी फीचर्स आदि प्राप्त होते हैं। iMovie के अन्य फीचर्स इस प्रकार है

iMovie के अन्य फीचर्स इस प्रकार है

  •  थीम लाइब्रेरी
  • ऑडियो एडिटर
  •  बैकग्राउंड नॉइस रिडक्शन
  •  इनबिल्ट सोशल मीडिया वीडियो शेयरिंग
  •  ग्रीन स्क्रीन और
  •  PEOPLE डिटेक्शन फीचर्स

VN Video editing एप्प

टॉप 10 वीडियो एडिटिंग एप्प for एंड्राइड में छठे नंबर पे आने वाला एप्प VN Video Editing एप्प हैं। यह एफबी बहुत ही पॉपुलर है वीडियो एडिटिंग के लिए। इस ऐप को ज्यादातर लोग इंस्टाग्राम रेल बनाने के लिए उपयोग करते हैं। साथ में यह एक ऐसा तगड़ा मोबाइल एडिटिंग ऐप है जिससे आप अपनी वीडियो में इफेक्ट, फिल्टर और संगीत जोड़ सकते हैं। VN के अन्य फीचर्स कुछ इस प्रकार है

VN Video Editing एप्प फीचर्स

  •  वीडियो स्पीड बढ़ाए
  •  ऑडियो टूल्स इफेक्ट
  •  फिल्टर उपलब्ध स्टाइलिश टेक्स्ट
  •  स्टीकर
  • key फ्रेम एनीमेशन

Inshot Video Editing एप्प

Inshot Video Editing एप्प

टॉप 10 वीडियो एडिटिंग एप्प for एंड्राइड में सातवे नम्बर में inshot video editing एप्प आता हैं। यह एक बहुत ही आसान तरीके से वीडियो एडिटिंग करने वाला ऐप है। जिसकी मदद से आप अपनी वीडियो में बहुत आसानी तरीके से फिल्टर वीडियो इफेक्ट और संगीत को जोड़ सकते हैं। इसके अलावा इन शॉर्ट वीडियो एडिटिंग एप के अन्य फीचर्स इस प्रकार है 

Inshot Video Editing एप्प

  • बैकग्राउंड ब्लर
  • स्टिकर लाइब्रेरी
  • ग्लिच इफेक्ट
  • मर्च वीडियो
  • कॉपीराइट फ्री म्यूजिक लाइब्रेरी
  • स्पीड एंड रिवर्स 

Magisto

Magisto

टॉप 10 वीडियो एडिटिंग एप्प for एंड्राइड में आठवा जो एप्प हैं वो हैं Magisto। यह एक ऐसा ऐप है जिसमें अगर आप अपनी वीडियो एडिट करते हैं तो वह आपको वीडियो में उपयोग होने वाले सारे संबंधित फंक्शन प्रदान करता है। इसके अलावा आप अपनी वीडियो को 4K एचडी या बैक फॉर्मेट में भी एक्सपोर्ट कर सकते हैं। मजिस्टो अप के अन्य फीचर्स को किस प्रकार है

Magisto एप्प के अन्य फीचर्स

  •  फ्री मेड टेंपलेट्स उपलब्ध
  •  बिहेवियर ट्रैकिंग
  •  इमेज लाइब्रेरी
  • सोशल शेयरिंग
  • कॉपीराइट फ्री म्यूजिक लाइब्रेरी
  • एचडी क्वालिटी वीडियो सपोर्ट

FAQs

 मोबाइल का सबसे अच्छा वीडियो एडिटिंग ऐप कौन सा है?

 मोबाइल में सबसे अच्छा वीडियो वीडियो एडिटिंग एप Kinemaster है 

 किस ऐप से हम अपनी वीडियो को एचडी में कन्वर्ट कर सकते हैं?

 मजेस्टिक नमक ऐप से हम अपनी वीडियो को एचडी में कन्वर्ट कर सकते हैं।

 यूट्यूब पर वीडियो बनाने वाले ऐप कौन सा है?

 यूट्यूब पर वीडियो बनाने वाला ऐप काइन मास्टर और अन्य वीडियो एडिटिंग ऐप है।

 क्या हम मोबाइल में फिल्मोड़ा एप का उपयोग कर सकते हैं?

 जी हां हम मोबाइल में फिल्मोड़ा एप को उपयोग कर सकते हैं।

Conslution

 इस पोस्ट के जरिए हमने आपको बताया कि किस तरह बड़े-बड़े यूट्यूब सेलिब्रिटी अपने वीडियो को एडिटिंग करने के लिए इन एप्पॉ का उपयोग करते हैं और हमने इस वीडियो के जरिए यह भी जाना कि कौन सा वीडियो एडिटिंग एप 4K एचडी क्वालिटी में वीडियो को कन्वर्ट करता है शायद आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी तो आप अपने दोस्तों को इस पोस्ट को जरुर शेयर करें।

Also Read These Post

How to become a youtuber?

Online Padai karne ke sabse best apps

ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके -Online Paise Kaise Kamaye

The 13 Best Jackbox Games For Large Groups

13 Best Games That Let You Become A Shapeshifter

12 Best Digital Board Games To Try Out First

13 Things You Need To Know About Elves In The Witcher

12 Peach’s Most Iconic Outfits In Mario

12 Best Digimon Card Game Cards From Xros Encounter

खेत नापने वाले apps|Khet Napne Wala App

4 thoughts on “सबसे बेस्ट वीडियो एडिटिंग एप्प (Best Video Editing App in Hindi)”

Leave a Comment

Blazing Fast Connections: Top 5G VOLTE Mobile Phones The Best 5000mAh Mobile Phones for Endless Power Double the Possibilities: Best Dual SIM Mobile Phones of October 2023 Featherweight Champions: The Lightest Mobile Phones of Oct 2023 In-Display Fingerprint Sensor Mobile Phones Under 20000 Power-Packed Portables: The Best 8GB RAM Mobile Phones of October 2023