तो आईए जानते हैं कि हम Checkbook Kaise Bhare,हम कैसे चेक बुक को सच्चे तरीके से भर सकते हैं, सही तरीके से चेक बुक करने का तरीका क्या है। इसके अलावा चेक बुक क्या है, ऑनलाइन चेक बुक कैसे बनाएं चेक बॉक्स से चेक कैसे काटे आदि जानकारी को हम इस आर्टिकल में पढ़ने वाले हैं।
तो आप सभी लोग जानते हैं कि वर्तमान समय में हर कार्य ऑनलाइन हो गया है खासकर बैंकिंग से संबंधित प्रत्येक कर ऑनलाइन किया जाने लगा है।आप देखते हैं कि अगर हमें बैंकिंग से संबंधित किसी भी कार्य को करना है तो ऑनलाइन माध्यम से आसानी पूर्वक हो जाता है। क्योंकि वर्तमान समय डिजिटल युग है और इस समय में बैंकिंग से संबंधित कार्य को ऑनलाइन किया गया है ऑनलाइन कार्य के माध्यम से बैंकिंग को करना आसान हो गया है।
क्योंकि ऑनलाइन हो जाने से बैंकिंग कार्य में अब आसानी पूरा काम समय लगने लगा है क्योंकि पहले समय में जब कार्य ऑनलाइन नहीं था तो ग्राहकों को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता था उन्हें एक छोटे से कार्य के लिए घंटा समय व्यतीत करना होता था।
लेकिन अब जब से सभी बैंकिंग कार्यों को ऑनलाइन किया जाने लगा है तब से ग्राहकों के लिए कई समस्याओं से छुटकारा मिल गया है आप सभी लोग तो देखते हैं कि अगर हमें बैंकिंग से संबंधित कोई छोटा सा कार्य जैसे की खाता खुलवाना है पैसे भेजना है पैसे जमा करना है चेक बुक बनवाना है चेक कैसे भरे आदि बहुत ही आसानी पूर्वक हम अपने ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है।
आप सभी लोग देखते हैं कि आज प्रत्येक कार्य बैंकिंग का ऑनलाइन किया जाने लगा अगर आप बैंक नहीं जाना चाहते हैं तो आप अपने कई कार्य आसानी पूर्वक घर बैठकर ही कर सकते हैं। जैसे आप अपना खाता घर पर खोल सकते हैं बैंक अकाउंट से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं बैंक अकाउंट में पैसे जमा कर सकते हैं चेक बुक ऑनलाइन कर सकते हैं आदि। लेकिन कुछ कार्य ऐसे होते हैं जो कुछ व्यक्तियों को नहीं आते हैं जैसे कि जो चेक बुक कैसे भरे।
आप क्या जानेगे
वैसे आप सभी लोगों ने तो चेक बुक का नाम जरूरी सुना होगा एवं चेक बुक कैसे भरते हैं यह भी जानकारी जरूर रखते होंगे। इसके अलावा चेक बुक के बारे में आप सभी को अन्य जानकारी भी होगी।
आप सभी लोग जानते हैं कि प्रत्येक कार्य प्रत्येक व्यक्तियों करना नहीं आता है जैसे बैंकिंग संबंधित कुछ कार्य होते हैं जो व्यक्तियों को करना आसान नहीं होता है। आप देखते हैं कि कुछ व्यक्तियों को चेक भरने में समस्या जाती है और उन्हें यह पता नहीं रहता है कि Checkbook Kaise Bhare। हां कुछ व्यक्तियों को मालूम रहता है कि Checkbook Kaise Bhare लेकिन अधिकतर व्यक्ति ऐसे रहते हैं जिनको यह पता नहीं रहता है कि Checkbook Kaise Bhare।
तो हम इस आर्टिकल में जाने की चेक बुक कैसे भरे एवं इसके अलावा हम यह भी जानकारी प्राप्त करेंगे कि चेक बुक क्या होती है ऑनलाइन चेक बुक कैसे बनवाएं आदि। अगर आप लोग भी उपयोगी जानकारी का फायदा उठाना चाहते हैं तो हमारे आर्टिकल में अंत तक जरूर बने रहे।
चेक बुक क्या है ?
Checkbook Kaise Bhare जानकारी प्राप्त कर लेने से पहले हमें यह जानकारी जरूर होनी चाहिए कि चेक बुक क्या होता है तभी हम Checkbook Kaise Bhare की जानकारी को अच्छी तरह से समझ पाएंगे। तो सबसे पहले जान लेते हैं कि चेक बुक क्या है?
चेक बुक एक छोटी सी किताब या फोल्डर होती है, इसमें चेकिंग खाता धारकों को जारी किए गए कागजी मुद्रित उपकरण होते हैं,इन चेक का इस्तेमाल वस्तु एवं सेवाओं के भुगतान करने के लिए भी किया जाता है। चेक बुक में क्रम रूप से क्रमित चेक होते हैं,जिन्हें खाताधारक बिल के रूप में प्रयोग करता है।
चेक बुक में खाता धारक के खाते का विवरण होता है एवं पहले से मुद्रित कागजी उपकरण होता है जिन्हें चेक कहा जाता है। चेक का इस्तेमाल बचत खाता धारक द्वारा लेनदेन के लिए किया जाता है।
Checkbook Kaise Bhare
आप सभी खाताधारक अपनी चेक बुक को आसानी पूर्वक भर सकते हैं, इसमें आपको ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं होती है इसमें आपको सिर्फ जानकारी के अनुसार विवरण भरना होता है इस प्रकार आप अपना आसानी पूर्वक चेक भर सकते हैं। चेक कैसे भरे की प्रक्रिया हम आपको नीचे आसानी पूर्वक बता रहे हैं।
- सबसे पहले आपको अपनी चेक बुक को ओपन करना है और एक चेक बुक को निकालना है।
- यहां पर आपको सबसे पहले तिथि एवं नाम को दर्ज करना होता हैयहां पर आप सही तिथि एवं नाम दर्ज करें।
- इसके बाद आपको चेक बुक में राशि लिखनी होती है चेक बुक राशि अंकों एवं शब्द दोनों में लिखें।
- इसके बाद आपको अपने पासबुक के हस्ताक्षर के अनुसार चेक बुक पर हस्ताक्षर करने होते हैं और आपका चेक पूरा हो जाता है.
- इसके बाद आपको अपने चेक बुक के पीछे आना होता है और वहां मांगी गई जानकारी को भरना होता है।
- अंत में आपको अपने आईडी प्रूफ के साथ बैंक जाना है और इस प्रकार आप अपना चेक से आसानी पूर्वक राशि निकाल सकते हैं।
चेक बुक भरते समय इन महत्वपूर्ण बातों को याद रखें
यदि आप अपना चेक बुक कर रहे हैं तो आपको चेक बुक भरने से पहले कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी पता होनी चाहिए आपको चेक बुक भरते समय इन महत्वपूर्ण जानकारी को याद रखना होगा।
- आपको कभी भी अपने खाली चेक पर साइन नहीं करना है।
- चेक पर हस्ताक्षर करने से पहले आप अपनी चेक बुक पर तिथि अमाउंट पाने वाले का नाम जरुर चेक कर ले।
- अतिरिक्त राशि जगह पर क्रॉस कर दे।
- हमेशा सही एवं साफ जानकारी भरे।
- चेक की राशि हमेशा शब्दों और अंकों में भारी।
- बेल का भुगतान करते समय चेक के पीछे अपना मोबाइल नंबर कनेक्शन नंबर अमाउंट नंबर जरूर लिखें।
- चेक भरने वाले व्यक्ति को हमेशा बिना ओवरराइटिंग के हस्ताक्षर करना चाहिए।
FAQs
चेक बुक कितने प्रकार की होती हैं बताइए?
चेक बुक भी बहुत प्रकार की होती हैं प्रमुख चेक बुक इस प्रकार है।
क्रॉस्ड चेक …
ओपन चेक …
पोस्ट-डेटेड चेक …
बासी चेक …
ट्रैवेलर्स चेक
क्या हम चेक बुक को ऑनलाइन बनवा सकते हैं?
जी हां हम चेक बुक को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आसानी पूर्वक दोनों तरीके से बनवा सकते हैं।
कौन सी चेक बुक सबसे बेहतर है?
सबसे अच्छी चेक बुक ऑर्डर चेक बुक है, क्योंकि यह सबसे सुरक्षित एवं अकाउंट पेयी चेक बुक है। जबकि बियर चेक बुक को कोई भी आसानी पूर्वक भुना सकता है इसलिए अपनी चेकबॉक्स की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वयं खुद ले।
चेक बुक की वैधता अवधि क्या है?
किसी भी चेक बुक को भरे जाने के 3 महीने बाद तक उस चेक बुक की अवधि होती है। आप अपने चेक बुक को 3 महीने बाद तक वैध रख सकते हैं इसके बाद वह वैध नहीं रहता है।
अंतिम शब्द
तो नमस्कार दोस्तों आप सभी लोगों ने हमारे आर्टिकल में सीखा कि Checkbook Kaise Bhare, चेक बुक किया है, चेक बुक के उपयोग चेक बुक भरते समय रखने वाली सावधानियां आदि अब आप लोगों को यह मालूम जरूर हो गया होगा कि Checkbook Kaise Bhare। अगर आपको कभी भविष्य में चेक बुक भरने के लिए आता है तो आप अब आसानी पूर्वक चेक बुक भर सकते है।
तो आप सभी लोगों को अगर आज का हमारा आर्टिकल Checkbook Kaise Bhare, अच्छा इंप्रूवमेंट लगा हो तो आप लोगों से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर एवं लाइक कमेंट भी जरूर कर सकते हैं। अगर आर्टिकल में किसी प्रकार का कोई सुझाव देना है तो आप हमें नीचे सुझाव दे सकते हैं.