CSC ka full form in Hindi

CSC ka full form in Hindi

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस आर्टिकल में आशा करता हूं कि आप सभी लोग ठीक होंगे,  जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज सभी प्रकार के कार्य ऑनलाइन किए जाते हैं चाहे वह छोटा काम हो या बड़ा काम हो सभी कार्यों को ऑनलाइन किया जाता है  वैसे भी आप डिजिटल  को महत्व दिया जा रहा है आप सभी जानते हैं कि कोई भी कार्य चाहे वह सरकारी सेक्टर का हो या प्राइवेट सेक्टर का हो सभी कार्य ऑनलाइन कर दिए गए।

अगर आप किसी भी कार्य को ऑनलाइन करवाने जाते हैं तो आप किसी सेंटर पर जाते हैं जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि आप किसी भी ऑनलाइन सेंटर पर कार्य करवाने जाते हैं आपको कुछ जानकारी मालूम होनी चाहिए जैसे कि सीएससी सेंटर क्या होता है CSC ka full form in Hindi, सीएससी फुल फॉर्म इन अंग्रेजी  आदि बहुत सारे ऐसे जानकारी होती है जिसके बारे में आपको मालूम नहीं होता है यदि आपको यह सब जानकारी हम आपको इस जानकारी से अवगत कराएंगे। हम आपको उसे आर्टिकल में CSC क्या होता है CSC ka full form in Hindi सीएससी फुल फॉर्म इन अंग्रेजी सीएससी की आईडी कैसे लें आदि बारे में हम आपको जानकारी प्राप्त करेंगे।

सीएससी सेवा डिजिटल इंडिया  योजना के अंतर्गत चलाई गई योजना है, जो बहुत सारी योजनाओं एवं कार्यों को आम जनता एवं ग्रामीण जनता तक पहुंचना है, जहां पर आज भी सही इंटरनेट और कंप्यूटर की सेवा उपलब्ध नहीं है वहां पर भी CSC सेवा केंद्र या सेवा उपलब्ध कराता है। सीएससी केंद्र द्वारा केंद्र सरकार द्वारा कराई जा रही सरकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाना होता है,सीएससी संचालक करने वाले को विलेज लेबल एंटरप्रेन्योर कहते हैं,भारत सरकार की ओर से बहुत सारी इ सेवाओं को चलाया जाता है ताकि लोगों को ज्यादा परेशान ना होने पड़े।

तो शुरू करते हैं हमारा यह इसमें हम आपको सीएससी क्या है CSC ka full form in Hindi संबंधित समस्त प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराएंगे  अगर आप संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

CSC क्या है?

सीएससी भारत सरकार के द्वारा आईटी मंत्रालय के माध्यम से चलाया गया एक डिजिटल E प्रोग्राम है, जिसका मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजना को पहुंचना होता है, सीएससी एक जन सेवा केंद्र होता है जिसके माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं को भारत के गांव तथा क़स्बा में बसे जनता को बताना होता है।

CSC ka full form in Hindi

सीएससी को  किसी भी पंजीकृत एंटरप्रेन्योर को गांव स्तर पर चलाया जाता है, आप गांव या शहर में कोई भी व्यक्ति अपना सीएससी सेंटर ओपन कर सकता है।

जैसा कि हम सभी जानते हैं आज का युग डिजिटल युग है जिसमें हर कार्य ऑनलाइन किया जा रहा है, सरकार अपनी सभी योजनाओं को डिजिटल करने के लिए एक कदम आगे बढ़ा रही है जिससे वह सभी कार्यों को ऑनलाइन कर रही है जैसे लोगों के समय एवं पैसों की बचत भी होगी।

CSC ka full form in Hindi

सीएससी का हिंदी मे फुल फॉर्म कॉमन सर्विस सेंटर होता है जिसे हम हिंदी में जन सेवा केंद्र कहते हैं।

C = कॉमन

S = सर्विस

C = सेंटर

सीएससी को इसलिए चालू किया गया था ताकि लोगों को काम आसान किया जा सके,इसके लिए आपको किसी भी दफ्तर या किसी भी प्रकार का कोई फॉर्म नहीं भरना होगा सीएससी चालू करने के लिए आपको बिजनेस से संबंधित कुछ जानकारी होनी चाहिए और आप अपना स्टार्टअप कर सकते हैं।

CSC के कार्य

csc
csc

CSC के द्वारा आप इंटरनेट सर्विस जैसे मनी ट्रांसफर, वोटर आईडी,आधार कार्ड,अकाउंट खोलना ,पैन कार्ड पासपोर्ट आदि के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं,इस तरह की आप 100 कार्यों को CSC के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं,

सरकार CSC के माध्यम से ग्रामीण इलाकों को जोड़ना चाहती है, CSC के माध्यम से उन ग्रामीण इलाकों में उन सेवाओं को पहुंचाना चाहती है जिनके लिए ग्रामीण लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना होता था। इस योजना से सरकारी कार्य भी हो जाएंगे और युवाओं को रोजगार भी मिल जाएगा।

कॉमन सर्विस सेंटर  हर गांव और हर क्षेत्र में भी VLE निर्धारित करती है जो सभी गांव एवं शहरों में सरकारी सुविधा प्रदान करता है।

VLE क्या है?

CSC ka full form in Hindi
CSC ka full form in Hindi

कॉमन सर्विस सेंटर को संचालित करने वाले को VLE कहा जाता है, जिसका पूर्ण नाम विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर होता है, साधारण शब्दों में कहा जाए तो यह कॉमन सर्विस सेंटर चलाने वाले को कहा जाता है जो की सभी सरकारी योजनाओं एवं कार्यों को लोगों तक पहुंचता है।

VLE के लिये योग्यता

  • आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए।
  • आपके पास अकाउंट नंबर होना चाहिए।
  • आपको किसी भी बोर्ड से दसवीं की कक्षा पास होनी चाहिए।
  • कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज होना चाहिए।

CSC खोलने के आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • Pen कार्ड
  • अकाउंट नम्बर
  • मोबाइल नम्बर
  • ईमेल id
  • 10 की मार्कशीट

CSC खोलने के आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर

  • एक कमरे की जगह
  • कंप्यूटर
  • इंटरनेट
  • प्रिंटर
  • इन्वेर्टर

CSC की सेवा

  • सरकारी सेवाएं:
  • किसान क्रेडिट कार्ड
  • साइबर ग्राम योजना
  • प्रधान मंत्री जनधन योजना
  • बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं
  • कानूनी साक्षरता
  • भारत बिल भुगतान
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • स्वच्छ भारत अभियान
  • प्रधानमंत्री आवास योजना
  • Fssai
  • मृदा स्वास्थ्य कार्ड
  • ई-जिला
  • चुनाव मतदाता पहचान सेवा
  • उज्ज्वला योजना
  • समग्र आईडी

UIDAI आधार सेवाएं:

  • नया आधार पंजीकरण
  • आधार अपडेट और सुधार
  • आधार प्रिंट करें
  • मोबाइल नंबर अपडेट
  • पता परिवर्तन
  • ईमेल अपडेट

व्यापार से ग्राहक सेवा:

  • मोबाइल रिचार्ज
  • D2H रिचार्ज
  • मोबाइल बिल भुगतान
  • वित्तीय सेवाएँ:

बैंकिंग

  • इनस्योरेंस
  • पेंशन
  • अन्य सेवाएँ:

कृषि

  • भर्ती प्रक्रिया
  • ऑनलाइन इनकम टैक्स भरना

FAQ

CSC पंजीयन केंद्र के प्रकार कौन कौन से है?

CSC पंजीयन केंद्र के तीन प्रकार होते है,

सीएससी VLE

SHG स्वयं सहायता ग्रुप

RDD ग्रामीण विकास विभाग

CSC सेंटर खोलने के लिए आपको कौन-कौन सी योग्यता होनी चाहिए?

  •  आपकी उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए
  •  दसवीं की अंकसूची
  •  आधार कार्ड
  •  पैन कार्ड
  •  अकाउंट नंबर

CSC ka full form in Hindi

सीएससी का हिंदी मे फुल फॉर्म कॉमन सर्विस सेंटर होता है जिसे हम हिंदी में जन सेवा केंद्र कहते हैं।

C = कॉमन

S = सर्विस

C = सेंटर

CSC क्या है?

सीएससी भारत सरकार के द्वारा आईटी मंत्रालय के माध्यम से चलाया गया एक डिजिटल E प्रोग्राम है, जिसका मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजना को पहुंचना होता है, सीएससी एक जन सेवा केंद्र होता है जिसके माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं को भारत के गांव तथा क़स्बा में बसे जनता को बताना होता है।

CSC  मे कौन कौन से कार्य किये जा सकते है?

  • CSC के माध्यम से हम आधार कार्ड बना सकते हैं।
  • कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा हम पैन कार्ड भी बना सकते हैं।
  • कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा हम किसी भी परियोजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा हम किसी भी सरकारी जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा हम एडमिट कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस, डेबिट कार्ड, बिल भुगतान आदि कार्य कर सकते हैं।

भारत में कितने कॉमन सर्विस सेंटर है?

28 फरवरी 2022 तक देश में कॉमन सर्विस सेंटरों की संख्या 4,63,705 कार्यात्मक सीएससी हैं।

कॉमन सर्विस सेंटर की आईडी में कितने अंक होते हैं?

कॉमन सर्विस सेंटर की आईडी में 12 अंक होते हैं।

निष्कर्ष

हेलो दोस्तों तो हमारे आर्टिकल सीएससी फुल फॉर्म इन हिंदी में के बारे में हमने आपको संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई है, हमने इस आर्टिकल में CSC क्या है, CSC के प्रकार , CSC के कार्य,CSC के लिये योग्यता,CSC फुल फॉर्म आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की है।

आशा करते हैं कि आपको हमारा आर्टिकल पूर्ण रूप से अच्छा लगा होगा अगर हमारा आर्टिकल इनफॉर्मेटिव और अच्छा लगा हो तो उसे अपने दोस्तों और परिवार जनों के साथ शेयर करें जिससे वह भी इस जानकारी का लाभ ले सके हमारे साथ आर्टिकल में जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Also Read These Post

Cupping Therapy Kya Hai ?

देर से शादी करने के नुकसान

Passport Banane Ke Liye Documents

Aadhar Card Kaise Banaen

MPPSC Full Form

CTET Full Form In Hindi

MBBS Full Form In Hindi

BPSC Ka Full Form

21 वर्ष से अधिक अविवाहित महिलाओं को भी मिलेगी लाड़लीं बहना की सौगात।

Biology In Hindi

Protocol In Hindi

प्रिंटर क्या है?

चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अतिथि शिक्षकों के लिए बड़ा तोहफा सैलरी हुई दुगनी, और भी कई घोणना की।

SSC full form in hindi

CPU Kya Hai

Tally Kya Hai

LCD Kya Hai

अमीर कैसे बने?

VPN Kya Hai

SDS Full Form Kya Hai

OS Kya Hai

LED Kya Hai

Transformer In Hindi

LLB Full Form In Hindi

Software Kya Hai

नैनीताल में घूमने की जगह | Nainital Mein Ghumne Ki Jagah

गूगल का फुल फॉर्म क्या है? | Google ka ful form kya hai?

बल्ब का आविष्कार किसने किया?

कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया?

चेक कैसे भरे?

समग्र आईडी कैसे सर्च करें?

12th के बाद साइंस स्टूडेंट क्या करें?

UPS क्या है?

सरकार ने लिया बड़ा फैसला कंप्यूटर लैपटॉप के आयात पर लगाया प्रतिबंध

E-Mitra PM Kisan Status कैसे चेक करे?

Speed Post क्या है?

में शिवम् राजपूत कंटेंट राइटर हू, मुझे कंटेंट राइटिंग में एक साल का अनुभव है। में टेक ,न्यूज़ ,ट्रेवल ,स्पोर्ट ,जॉब ,पोलीटिक ,एजुकेशन ,हेल्थ आदि विषयो में रूचि रखता हु | में बीए ग्रेजुएट हु और मुझे नई नई चीजे एक्स्प्लोर करना अच्छा लगता है |

Sharing Is Caring:

Leave a Comment