Cupping therapy kya hai ?
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस आर्टिकल में उम्मीद करते हैं कि आप सभी लोग ठीक होंगे। हम इस आर्टिकल में आपसे एक नई जानकारी (Cupping therapy kya hai ? )के साथ जुड़ने जा रहे हैं जैसा कि हम सभी जानते हैं वर्तमान समय में बहुत प्रकार की बीमारियों का सामना इंसान को करना पड़ता है लेकिन उनके लिए भी बहुत सारी उपचार की विधियां होती हैं जिस के माध्यम से बीमारियों का निदान किया जाता है लेकिन ऐसी बहुत सारी थेरेपी होती है जिनका हमें जानकारी प्राप्त नहीं होती।
चिंता की कोई बात नहीं है हम आपको इस आर्टिकल में एक बहुत ही रोचक जानकारी प्राप्त करने वाले हैं जो कि आपको मेडिकल लाइन में बहुत ही काम आने वाली है, अगर आप जानकारी चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें अपने कपिग थेरेपी का नाम तो जरुर सुना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं Cupping therapy kya hai ?, CUPPING THERAPY का फुल फॉर्म क्या होता है, CUPPING THERAPY का प्रयोग कैसे किया जाता है, CUPPING THERAPY के फायदे एवं नुकसान क्या-क्या होते हैं अगर आपको इन सभी बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं है ।
चिंता मत कीजिए हम आपको इस आर्टिकल में यही सब जानकारी प्राप्त करने आए हैं कि कपिग थेरेपी क्या है जैसा कि हम सभी जानते हैं CUPPING THERAPY एक प्रकार की ट्रेडिशनल थेरेपी होती है जिसके माध्यम से तमाम प्रकार की गंभीर बीमारियों का इलाज किया जाता है, CUPPING THERAPY दो प्रकार की होती है इसके कई प्रकार के नुकसान एवं लाभ भी होते हैं CUPPING THERAPY को हिंदी में हिजमा कहते हैं।
CUPPING THERAPY के माध्यम से लोगों में बीमारियों का पता एवं उनका उपचार किया जाता है कपिंग थेरेपी बहुत ही महंगी होती है CUPPING THERAPY की बारे में अब हम संपूर्ण जानकारी हासिल करने वाले हैं हमारा इस आर्टिकल का टाइटल CUPPING THERAPY क्या है, तो लिए सबसे पहले जान लेते हैं कि Cupping therapy kya hai ??
Cupping therapy kya hai ?
CUPPING THERAPY में त्वचा पर वैक्यूम कप के जरिए शरीर से खून बाहर निकाल कर बीमारियों का इलाज किया जाता है, शरीर को स्वस्थ रखने के लिए सभी अंगों कारक्त संचार ठीक होना आवश्यक होता है, कपिंग थेरेपी शरीर के सभी अंगों में रक्त का संचार करती है और शरीर में मौजूद हानिकारक जीवाणुओं को बाहर निकलने का काम करती है इससे शरीर में नाखून का निर्माण एवं कई बीमारियों का निदान होता है।
कपिंग थेरेपी में शरीर के जिस हिस्से पर बीमारी का पता चलता है वहां पर सीसी के छोटे-छोटे कप लगाकर वैक्यूम का निर्माण किया जाता है इससे कप शरीर में चिपक जाते हैं, अब इसके लिए मशीन का प्रयोग किया जाता है इसमें 5 मिनट में शरीर का खून जमा हो जाता है जमे हुए गंदे खून को बाहर निकाल दिया जाता है।
CUPPING THERAPY के प्रकार
वैसे तो कपिंग थेरेपी बहुत प्रकार से की जाती है, यह मुख्य तौर पर दो प्रकार की होती है पहले ड्राई कपिंग और बेट कपिंग होती है, इसमें से वेट कपिंग थेरेपी लोगों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है।
ड्राई कपिंग
इस थेरेपी में गर्म कप को प्रभावित हिस्से पर रख दिया जाता है,जिससे कप के अंदर वैक्यूम पैदा हो जाता है इससे शरीर का गंदा खून कप में इकट्ठा हो जाता है बाबाशीर,साइटिका ,अर्थराइटिस, जोड़ों के दर्द और हर्निया के इलाज के लिए ड्राई कपिंग का इस्तेमाल किया जाता है।
वेट कपिंग
इस थेरेपी में भी डाई कपिंग की तरह त्वचा में खींचाव पैदा किया जाता है, लेकिन त्वचा की सूजन और लाल धब्बो को लाने के लिए कब को 3 मिनट में हटा दिया जाता है शरीर से दूषित खून निकलने के लिए चीरा लगाया जाता है माइग्रेन, घुटनों के दर्द और अस्थमा के इलाज के लिए वेट कपिंग का प्रयोग किया जाता है।
किन बीमारियों में सहायक है कपिग थेरेपी
CUPPING THERAPY के माध्यम से निम्नलिखित प्रकार की बीमारियों का इलाज किया जाता है माइग्रेन, कमर दर्द, स्लिप डिस्क, सर्वाइकल, पैरों में सूजन, सायटिका, त्वचा से जुड़ी बीमारियां, ह्रदय रोग, पेट के रोग, लकवा, हार्मोनल विकार, अस्थमा, डायबिटीज, मोटापा, थायरॉइड, चेहरे के मुंहासे और दाग का इलाज किया जाता है।
CUPPING थेरेपी के समय सावधानी
अगर आप कभी भी CUPPING थेरेपी का इलाज करवाते हैं तो आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए।
- कपिंग थेरेपी से पहले आपको हाइब्रिड और सकारात्मक रहना चाहिए।
- त्वचा पर बने हुए निशानो पर कुछ भी ना लगे बे कुछ समय पश्चात अपने आप ही ठीक हो जाएगी।
- आमतौर पर CUPPING थेरेपी में कोई नुकसान नहीं होता है लेकिन कभी-कभी थेरेपी की जगह पर चले बन जाते हैं।
FAQ
CUPPING THERAPY के निशान कितने दिनों तक रहते हैं?
CUPPING THERAPY के निसान 5 से 10 दिन तक रहते हैं।
क्या CUPPING THERAPY निशान छोड़ती है?
CUPPING THERAPY मैं त्वचा पर कांच के बल्ब रखे जाते हैं जिससे थेरेपी के समय त्वचा पर अस्थाई निशान आ सकते हैं।
Cupping therapy kya hai?
CUPPING THERAPY में त्वचा पर वैक्यूम कप के जरिए शरीर से खून बाहर निकाल कर बीमारियों का इलाज किया जाता है, शरीर को स्वस्थ रखने के लिए सभी अंगों कारक्त संचार ठीक होना आवश्यक होता है,कपिंग थेरेपी शरीर के सभी अंगों में रक्त का संचार करती है और शरीर में मौजूद हानिकारक जीवाणुओं को बाहर निकलने का काम करती है इससे शरीर में नाखून का निर्माण एवं कई बीमारियों का निदान होता है।CUPPING THERAPY में शरीर के जिस हिस्से पर बीमारी का पता चलता है
Cupping therapy कितने प्रकार की होती hai?
Cupping therapy दो प्रकार की होती है,
वेट कपिंग
ड्राई कपिंग
Cupping therapy मे कितने का खर्च आता है?
Cupping therapy मे 1000 से लेकर 7000 तक का खर्चा आता है।
निष्कर्ष
दोस्तों तो इस आर्टिकल में हमने यहां जाना की Cupping थेरेपी क्या है, CUPPING THERAPY का फुल फॉर्म क्या होता है, CUPPING THERAPY का प्रयोग कैसे किया जाता है, कपिंग थेरेपी के फायदे एवं नुकसान क्या-क्या होते है आदि विषयों में संपूर्ण जानकारी प्राप्त की है उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छी तरह से समझ में आया होगा।
अगर आपको हमारा आर्टिकल इनफॉर्मेटिव और अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों परिवारजनों रिश्तेदारों में शेयर करें जिससे वह भी इस जानकारी का लाभ ले सकें।
Also Read These Post
Passport Banane Ke Liye Documents
21 वर्ष से अधिक अविवाहित महिलाओं को भी मिलेगी लाड़लीं बहना की सौगात।
नैनीताल में घूमने की जगह | Nainital Mein Ghumne Ki Jagah
गूगल का फुल फॉर्म क्या है? | Google ka ful form kya hai?
कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया?
12th के बाद साइंस स्टूडेंट क्या करें?
सरकार ने लिया बड़ा फैसला कंप्यूटर लैपटॉप के आयात पर लगाया प्रतिबंध