How to become a youtuber?|यूट्यूबर कैसे बने?

Table of Contents

How to become a youtuber?|यूट्यूबर कैसे बने?

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज मेरी एक नई पोस्ट में इस पोस्ट के जरिए मैं आपको बताऊंगा कि एक सफल और बड़ा youtuber कैसे बन जाता है? 

आज हर कोई अपना यूट्यूब चैनल बनाना चाहता है और जल्दी से एक बिग यूट्यूब या क्रिएटर बनना चाहता। आज यूट्यूब इतना फेमस है कि आपको हर एक यूट्यूबर  गली मोहल्ले में मिल जाएंगे लेकिन वे किन तरीकों को फॉलो कर रहे हैं जिससे कि उनके यूट्यूब अच्छी तरह से ग्रो हो रहे हैं और आज उन्हें सबसे सफल युटुबर की पहचान भी मिल रही है।

यूट्यूबर कैसे बने?|How to become a youtuber?

लेकिन क्या बड़ा यूट्यूबर बनने के लिए सिर्फ चैनल बनाना होता है? क्या इनकी भी कोई तरीका होता है? क्या और कुछ भी करना होगा? ऐसे बहुत से सवालों का जवाब आपको इस पोस्ट में देखने को मिलेगा।

एक सक्सेसफुल यूट्यूबर बनने के लिए आपको इन सभी तारीको को Step by Step फ़ॉलो करना होगा।

आप यूट्यूबर क्यों बनना चाहते हैं?

आपके पास इस सवाल का साफ-साफ जवाब होना चाहिए कि आप यूट्यूब पर करने क्या आए हैं? और यूट्यूबर क्यों बनाना चाहते हैं? क्या आप सिर्फ फॉलोइंग के लिए यूट्यूबर बनना चाहते हैं? या आपके पास कोई ऐसी नॉलेज है जिसे आप शेयर करना चाहते हैं?

वैसे आपको यूट्यूब से पैसा, फेम और आदि मिल सकते हैं, लेकिन आपके अंदर इसे करने का जोश होना चाहिए और साथ साथ अच्छा माइंडसेट भी होना चाहिए।

पॉपुलर होने के लिए आप इसी प्लेटफार्म का यूज़ क्यों करना चाहते हैं?

यूट्यूब जो है वह दुनिया का सबसे पॉपुलर प्लेटफार्म है जिसके यूजर पूरी दुनिया में 2 बिलियन से भी ज्यादा है और पूरी दुनिया में फैले हैं इसका मतलब सीधा है कि यूट्यूब चैनल बनाने में इस्कोप तो बहुत है तथा इसे देखने वालों की भी गिनती नहीं है और ऐसा इसलिए भी की यूट्यूब सबके लिए भी है।

जैसे बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए इतना बड़ा प्लेटफार्म होने से आप अपना टैलेंट इस पर दिखाना चाहते हैं। तो आप बढ़िया कर रहे हैं।

सही Niche चूज करें

देखो तो आपको अपना Niche चुनना है। Niche का मतलब है कि आपको किसके बारे में ज्यादा नॉलेज है तो आप इस तरह की वीडियो अपलोड कर सकते हैं।

जैसे हेल्थ एंड फिटनेस ब्यूटी फैशन कुकिंग इत्यादि।

अपनी ऑडियंस को जाने

How to become a youtuber

      अपनी Niche कुछ होने के बाद आपको टारगेट ऑडियंस के बारे में पता करना होगा कि आप किस ऑडियंस के लिए वीडियो बना रहे हैं और साथ में अपनी वीडियो के टॉपिक ऑडियंस के इंटरेस्ट के जैसा है।ऑडियंस इंटरपैक के बारे में जानना क्या पसंद करेगी साथ में आपको भी पता होना चाहिए कि इस टॉपिक में ऑडियंस को क्या पसंद नहीं आता?

 इसका मतलब आपको अपनी ऑडियंस को इंपॉर्टेंट देनी होगी जिससे कि ऑडियंस भी आपको एक यूट्यूबर के तौर पर सफल बनाएगी।

Competition का पता लगाए

ऑडियंस को समझ लेने के बाद आपकी Niche और कंपटीशन का पता लगाना होगा बहुत से यूट्यूबर इस बिंदु को इग्नोर कर देते हैं और बिना कॉन्पिटिशन में भाग लिए ही उन्हें मात मिल जाती है इसलिए अपनी फील्ड की कंपटीशन का पता लगे कि कौन-कौन से चैनल आपके Niche पर वीडियो पब्लिश करते हैं और साथ में उनकी ऑडियंस कैसी है?

वे किस कारण से इतने फेमस हुए हैं और आप उनसे किस तरह अलग है यह सब जानने से आप हेल्दी कंपटीशन में भाग ले सकते हैं और अपने वीडियो को यूनिक बना सकते हैं।

अपना यूट्यूब चैनल क्रिएट करें

 अपनी ऑडियंस, Niche और कंपटीशन का पता लगाने के बाद आप अपना यूट्यूब चैनल क्रिएट करें जो की आसान सी प्रक्रिया है। इस दौरान आप अपने चैनल पर डिस्क्रिप्शन भी ऐड करें और साथ में कोई वेबसाइट हो तो भी ऐड करें आपको अपना चैनल नाम भी अच्छा और प्रभावशाली रखना होगा। जो आपकी वीडियो की थीम से मैच करता हो।

रेलीवेंट इनफॉरमेशन शेयर करें

How to become a youtuber

 यूट्यूब चैनल बनाने के बाद आपको अब अपने चैनल की इनफार्मेशन शेयर करनी है जिसके लिए आप वीडियो बनाया। इस टाइम आपको अपने कंटेंट पर ध्यान देना होगा। किसी भी टॉपिक पर वीडियो बनाने के लिए आपके पास उसकी रेलीवेंट इनफॉरमेशन ( संबंधित जानकारी) होनी चाहिए। जो ऑडियंस के लिए यूज़फुल हो और उनके बहुत से सवालों को जवाब दे सके उसे किसी भी टॉपिक पर वीडियो बनाने से बचना होगा।और ऑडियंस पर ध्यान देना होगा।

Quality पर ध्यान देना

चाहे बात वीडियो कंटेंट की हो लेकिन क्वालिटी हर जगह कार्य करती है। एक अच्छा यूट्यूबर वह कहलाता है  जिसका कंटेंट भी हाई क्वालिटी का हो, और वीडियो क्वालिटी भी। इसलिए सही कांटेक्ट साइट वीडियो सही क्वालिटी और सही इक्विमेंट होना चाहिए।

क्रिएटिव अप्रोच रखिए

युटुब जैसे बड़े प्लेटफार्म पर सक्सेस पाने के लिए आपको क्रिएटिव होना होगा। आपको अपने वीडियो के अंदर इंटरेस्टिंग, क्रिएटिव, नॉलेज भरना बनाना होगा।जिसे पहले किसी ने ना बनाई हो आपके ऑडियंस को आपकी वीडियो क्वालिटी और कंटेंट सही लगना चाहिए तब आप सही मायने में एक यूट्यूबर है।

Consistency रखिए

आपकी वीडियो में कंसिस्टेंसी होना चाहिए आपकी वीडियो जब ऑडियंस के पास सही टाइम पर पहुंचेगी तब आपके चैनल से इंटरेस्ट और चैनल की एप्रोच बढ़ेगी तब एक सक्सेसफुल यूट्यूबर बनने के लिए यह सब जरुरी है साथ में चैनल पर हफ्ते में एक वीडियो तो अपलोड करना चाहिए।

अट्रैक्टिव थंबनेल बनाएं

आपका थंबनेल कंटेंट से जुड़ा हूं होना चाहिए तथा अट्रैक्टिव भी होना चाहिए क्योंकि इससे पता चलता है कि आपकी वीडियो किसके बारे में और सर्च करने पर वीडियो जल्दी प्राप्त हो जाती है।

यूट्यूब SEO को समझें

यूट्यूब SEO को समझें

अपने यूट्यूब को पॉपुलर बनाने के लिए उसे राइट ऑडियंस के बड़े ग्रुप से तक पहुंचाना होगा और यह काम केवल वीडियो अपलोड करने से नहीं होगा इसके लिए आपको यूट्यूब सीईओं समझना होगा सीईओ से आपका कंटेंट सर्च करने पर आसानी से सर्च होगा इसके लिए आपको सही कीवर्ड का यूज़ करना और वीडियो टाइटल और टैक्स का उपयोग करना होगा।

अपने ऑडियंस से इंटरेक्ट करें

देखो खुद को एक बड़ा यूट्यूबर बनाने और पॉपुलर होने के लिए आपको अपनी ऑडियंस से इंटरेक्ट होना होगा इसलिए उनकी कमेंट पर लाइक करना चैनल को सब्सक्राइब लाइक के लिए कहना और अपनी ऑडियंस से भी जुड़ा रहना भी आपका काम होगा।

Video Analytics को मॉनिटर करें

आपको अपनी वीडियो Analities कम मॉनिटर भी करते रहना चाहिए जो यह बताता है कि आपकी वीडियो को कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है तथा फ्यूचर की वीडियो में किस तरह सुधार कर सकते हैं जिससे आपको ऑडियंस से फीडबैक मिलता रहेगा और आसानी से आप अपने चैनल को ग्रो कर पाएंगे।

 तो दोस्तों यह सब  तरीके हैं जिससे आप अपनी यूट्यूब चैनल को ग्रो कर सकते हैं और एक बड़े पॉपुलर इंसान बन सकते हैं  और साथ-साथ में यूट्यूब से बहुत सारा पैसा भी कमा सकते हैं तो आप इस टिप्स को जरूर फॉलो करें और इसी तरह की टिप्स पाने के लिए हमारे इस पोस्ट को लाइक करें और शेयर करें।

दुनिया के 5 सबसे बड़े youtube चैनल कौन से हैं

दुनिया के 5 सबसे बड़े youtube चैनल कौन से हैं

इस पोस्ट के जरिये में आपको बताने वाला हूँ दुनिया के 5 सबसे बड़े यूट्यूबर कौन से हैं और कितने उनकी इनकम हैं बताने वाले हैं।

T-Series

T-Series दुनिया का सबसे ज्यादा subscribe वाला youtube चैनल हैं, और यह एक इंडियन youtube चैनल हैं साथ में इसके ओनर – भूषण कुमार जी और गुलशन कुमार जी हैं।

  • सब्सक्राइब – 251 मिलियन
  • केटेगरी – Film प्रोडशन कम्पनी 
  • Net worth – US$432 मिलियन
  • चैनल नाम – T-Series 

Mr बीस्ट

Mr बीस्ट दुनिया के दुसरे सबसे ज्यादा subscribe वाले यूट्यूबर हैं। इस चैनल के ओनर – Jimmy Donaldson हैं।

  • सब्सक्राइब – 196 मिलियन
  • केटेगरी – एंटरटेनमेंट
  • Net worth – $500 मिलियन
  • चैनल नाम – Mr बीस्ट 

Cocomelon – Nursery Rhymes

Cocomelon Nursery Rhymes दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा youtube चैनल हैं। इस चैनल के ओनर – Jay Jeon हैं।

  • सब्सक्राइबर – 165 मिलियन
  • केटेगरी – क्लास पेट सांग्स
  • Net worth – $460 मिलियन
  • चैनल नाम – Cocomelon 

Set India

दुनिया का चौथा सबसे ज्यादा सब्सक्राइब वाला youtube चैनल हैं Set India। इसके ओनर – Sony Corporation हैं।

  • सब्सक्राइबर – 160 मिलियन
  • केटेगरी – जनरल एंटरटेनमेंट pay टेलीविज़न चैनल
  • Net worth – $10.3 मिलियन
  • चैनल नाम – set india 

Kids diana Show

पाँचवा सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर के साथ हैं Kids Diana Show। इसके ओनर – Eva Diana Kidisyuk हैं।

  • सब्सक्राइबर – 113 मिलियन
  • केटेगरी – kids and family
  • Net worth – $44.7 मिलियन
  • चैनल नाम – kids diana show 

India के 5 सबसे बड़े यूट्यूबर 2023

India के 5 सबसे बड़े यूट्यूबर कौन कौन से हैं और उनके मालिक का नाम और net worth कितनी हैं सब आपको बताएंगे।

Carryminati

India के सबसे बड़े यूट्यूबर में सबसे ज्यादा suscriber carryminati चैनल पर हैं। इस चैनल के ओनर का नाम – अजय नागर हैं।

  • सब्सक्राइबर – 40.4 मिलियन
  • केटेगरी – रोस्टर
  • Net Worth – 30-40 लाख(महीने)
  • चैनल नाम – carryminati 

Total Gaming

India में दुसरे सबसे ज्यादा सब्सक्राइब जिस यूट्यूबर के हैं वो हैं Total Gaming। इसके ओनर हैं – अज्जूभाई।

  • सब्सक्राइबर – 36.4 मिलियन
  • केटेगरी – Gaming
  • Net worth – 7 करोड़
  • चैनल नाम – Total Gaming

Techno Gamerz

तीसरे नंबर पर आने वाले यूट्यूब चैनल हैं Techno Gamerz। जिसके ओनर हैं – उज्जवल चौरसिया।

  • सब्सक्राइबर – 36 मिलियन
  • केटेगरी – Gaming
  • Net worth – 1.5 करोड़
  • चैनल नाम – Techno Gamerz

Mr इंडियन हैकर

चौथे आने वाले यूट्यूबर हैं Mr india हैकर। इस चैनल के ओनर – दिलराज राज सिंह रावत हैं।

  • सब्सक्राइबर – 31.1 मिलियन
  • केटेगरी – एक्सपेरिमेंट चैनल
  • Net worth – $2 मिलियन
  • चैनल नाम – Mr india हैकर

Round To Hell

Round To Hell पांचवे सबसे बड़े यूट्यूबर हैं india में। जिसके ओनर हैं – वसीम अहमद, नजीम अहमद और ज़्यान सैफी।

  • सब्सक्राइबर – 30.1 मिलियन
  • केटेगरी – कॉमेडियन
  • Net worth – $2.1 मिलियन
  • चैनल नाम – Round To Hell 

FAQs

 यूट्यूब पर पैसों की कमाई कब होती है?

 यूट्यूब पर 4000 घंटे की पब्लिक वॉच टाइम पूरी करने और 12 महीनो अंदर करने के बाद पैसे मिलते हैं।

 पॉपुलर होने के लिए कौन सी प्लेटफार्म का उपयोग करना चाहिए?

 पॉपुलर होने के लिए सोशल मीडिया में यूट्यूब, इंस्टाग्राम आदि।

India का सबसे बड़ा यूट्यूबर कौन हैं?

 कैरी मिनाती भारत का सबसे बड़ा यूट्यूबर है।

 दुनिया का सबसे ज्यादा suscriber वाला यूट्यूब कौन है?

T-Series दुनिया के सबसे ज्यादा suscriber वाले यूट्यूबर हैं।

Conclusion

 इस पोस्ट के जरिए हमने आपको बताया कि एक यूट्यूब हम कैसे बन सकते हैं इंटेक्स को फॉलो करके आप एक बड़ी सी बड़ी यूट्यूब बन सकते हैं।

 और साथ में यह भी बताया कि दुनिया के 5 सबसे बड़े यूट्यूब कौन-कौन से हैं। और यह भी बताइए कि इंडिया के सबसे बड़े पांच यूट्यूब कौन-कौन से हैं।

 आशा करता हूं कि आपको आज की पोस्ट  अच्छी लगी होगी इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों को मैं शेयर करें।

Also Read These Post

Online Padai karne ke sabse best apps

ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके -Online Paise Kaise Kamaye

The 13 Best Jackbox Games For Large Groups

13 Best Games That Let You Become A Shapeshifter

12 Best Digital Board Games To Try Out First

13 Things You Need To Know About Elves In The Witcher

12 Peach’s Most Iconic Outfits In Mario

12 Best Digimon Card Game Cards From Xros Encounter

Blazing Fast Connections: Top 5G VOLTE Mobile Phones The Best 5000mAh Mobile Phones for Endless Power Double the Possibilities: Best Dual SIM Mobile Phones of October 2023 Featherweight Champions: The Lightest Mobile Phones of Oct 2023 In-Display Fingerprint Sensor Mobile Phones Under 20000 Power-Packed Portables: The Best 8GB RAM Mobile Phones of October 2023