MP High Court Junior Judicial Assistant Recruitment 2022

MP High Court Junior Judicial Assistant Recruitment 2022

मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में Junior Judicial  Assistant के रिक्त पदो के लिए आवेदन मांगे जा रहे है। MP High Court Junior Judicial Assistant Recruitment 2022 के लिए जो इच्छुक अभ्यर्थी है, इस पोस्ट के माध्यम से आपको इस नोटिफिकेशन से जुडी सभी जानकारी मिलेगी तो आपको यह पोस्ट अंत तक पढ़ना है।

MP High Court Junior Judicial Assistant Recruitment 2022
MP High Court Junior Judicial Assistant Recruitment 2022

MP High Court Junior Judicial Assistant Recruitment 2022

भर्ती का नाममध्यप्रदेश हाईकोर्ट भर्ती 2022
बोर्ड का नामMP High Court
पदJunior Judicial Assistant
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
पदों की संख्या40 पद
आधिकारिक वेबसाइटhttps://mphc.gov.in
MP High Court Junior Judicial Assistant Recruitment 2022

योग्यता

Junior Judicial  Assistant की योग्यता की बात करें तो इच्छुक आवेदक का भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री (बी. ई. (सी.एस.ई. / आई.टी.) / एम.सी.ए./बी.सी.ए./एम.एस.सी. (आई.टी./सी.एस.) / बी.एस.सी. (आई.टी./सी.एस.) एम.टेक / एम. ई. इत्यादि) होनी चाहिए साथ में अंग्रेजी और हिंदी भाषा में टाइपिंग परीक्षा उत्तीर्ण तथा एमपी सीपीसीटी स्कोर कार्ड और 1 साल का कंप्यूटर एप्लीकेशन डिप्लोमा होना चाहिए। सीपीसीटी स्कोर कार्ड मान्यता सर्टिफिकेट इशू होने के 7 वर्ष तक की मान्य रहेगी।

आयु सीमा

Junior Judicial  Assistant इच्छुक आवेदक की न्यूनतक आयु 18 साल और अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि – 03 12 2022

 आवेदन करने की अंतिम तिथि – 23 12 2022

आवेदन में त्रुटि सुधार प्रारंभ होने की तिथि – 28 12 2022

आवेदन में त्रुटि सुधार  होने की अंतिम  तिथि – 30 12 2022

एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि – परीक्षा से पहले

परीक्षा तिथि – अघोषित

जरूरी दस्तावेज

Junior Judicial  Assistant इच्छुक आवेदक को आवेदन करते समय कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपने पास रखना है। जरूरी दस्तावेज में मार्कशीट, पहचान पत्र, पता विवरण, फोटो, हस्ताक्षर, आधार कार्ड और पैन कार्ड साथ में रखें।

भर्ती विवरण

पदजनरलOBCSCSTकुल
Junior Judicial Assistant2104070840
MP High Court Junior Judicial Assistant Recruitment 2022

आवेदन फीस

जनरल/अन्य प्रदेश777.02/- रुपये
मध्यप्रदेश आरक्षित वर्ग577.02/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोडडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान
MP High Court Junior Judicial Assistant Recruitment 2022

Junior Judicial Assistant उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें और कोई अपडेट आये तो उसका पता चल सके। Junior Judicial Assistant Recruitment 2022 के आवेदन करने के लिए https://mphc.gov.in पर जाये और apply करें।

ये पोस्ट भी पढ़ें

APSC Recruitment 2022 – फार्म 4 जनवरी तक भरे जायेंगे
TSPSC Group 4 Notification 2022-9168 पद के लिए आवेदन करें
ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए मध्यप्रदेश में 4695 सरकारी इंटर्न की भर्ती, यहां आवेदन करें

में शिवम् राजपूत कंटेंट राइटर हू, मुझे कंटेंट राइटिंग में एक साल का अनुभव है। में टेक ,न्यूज़ ,ट्रेवल ,स्पोर्ट ,जॉब ,पोलीटिक ,एजुकेशन ,हेल्थ आदि विषयो में रूचि रखता हु | में बीए ग्रेजुएट हु और मुझे नई नई चीजे एक्स्प्लोर करना अच्छा लगता है |

Sharing Is Caring:

Leave a Comment