Online Padai karne ke sabse best apps
Online Padai karne ke sabse best apps के नाम हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी एक नई पोस्ट में जिसके जरिए हम बताने वाले हैं कि Online पढ़ाई करने के सबसे बेस्ट apps कौन से हैं और उन पढ़ने वाले apps के नाम तथा उन्हें कहां से डाउनलोड करें यह सब आज हम इस पोस्ट के जरिए जानेंगे ।

आजकल स्टूडेंट हार्ड वर्क करता है और खूब पढ़ाई करता है लेकिन आज टेक्नोलॉजी इतनी बढ़ गई है कि स्टूडेंट हार्ड वर्क को छोड़कर स्मार्ट वर्क करना चाहता है स्मार्ट वर्क टेक्नोलॉजी के जरिए होती है टेक्नोलॉजी हमें कुछ ऐसे प्रकार के Online पढ़ाई करने के सबसे बेस्ट apps देती है जिससे कि हम पढ़ाई तथा अपनी पढ़ाई के सिलेबस को कंप्लीट कर सकते हैं । आज हमें बहुत से ऐसे Online पढ़ाई करने के सबसे बेस्ट apps ऐप और यूट्यूब से भी कोर्सेज मिल जाएंगे जिनसे हम अपनी पढ़ाई को पूरा कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं आज की नई पोस्ट के जरिए कि Online पढ़ाई करने के सबसे बेस्ट apps कौन से हैं ।

Online पढ़ाई करने के सबसे बेस्ट apps –
- वेदांतु
- ब्यजूस द लर्निंग एप
- डुओलिंगो
- अनअकैडमी लर्निंग एप
- डाउटनट
- टॉपर
- इ-पाठशाला
- ब्रेनली
आज हम आपको जो apps के बारे में बताएंगे जो Online पढ़ाई करने के सबसे बेस्ट apps कौन से हैं जिसे आप यूज़ कर कोई भी स्टूडेंट टॉपर बन सकता है
वेदांतु

Online पढ़ाई करने के सबसे बेस्ट apps में सबसे पहले वेदांतु app आता हैं। वेदंतु एक लाइव स्ट्रीमर ऐप है, वेदंतु आपको प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा और इसके लिए आपको एक भी रुपए खर्च नहीं करना पड़ेगा। इस online पढ़ाई के apps की सबसे ये बात हैं कि इसकी क्लासेस जॉइन करने के लिए भी आपको कोई राशि देने की जरूरत नहीं है। वेदंतु को बहुत से बच्चों ने बहुत अच्छा बताया है, तथा इसमें JEE और NEET की तैयारी के साथ-साथ कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक की आपको पढ़ाई की जाएगी। जब आपका मन चाहे तब आप उसका टेस्ट दे सकते हैं।
वेदंतु एप कहां से डाउनलोड करें
- वेदंतु एप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर या फिर एप स्टोर को ओपन करना है।
- इसके पश्चात आपको प्ले स्टोर एप स्टोर में वेदंतु को सर्च करना है।
- सर्च करने के उपरांत आपके ऊपर या फिर थोड़ा स्कूल करने पर वेदंतु दिखाई देगा।
- वहां से आपको इसे डाउनलोड कर लेना है।
Byju’s द लर्निंग एप
Online पढ़ाई करने के सबसे बेस्ट apps में दूसरा app आता हैं – Byju’s। मोबाइल से पढ़ाई करना हैं तो byju’s से कार सकते हैं। इस apps की सहायता से आप आसानी से पढ़ाई कार सकते हैं। इस apps की यह विशेषता यह हैं की आप वीडियो देखकर आप पढ़ाई कार सकते हैं और इन वीडियो के माध्यम से आप कोई से भी विषय की पढ़ाई कार सकते हैं। इसके आलावा Online पढ़ाई करने के सबसे बेस्ट apps से आप लाइव पर भी पढ़ाई कार सकते हैं। इस app से आप घर बैठे पढ़ सकते हैं।
Online पढ़ाई करने के सबसे बेस्ट apps Byju’s को कहां से डाउनलोड करना है, और कैसे करना है उसे भी हम बताएंगे।
ब्यजूस द लर्निंग एप कैसे और कहां से डाउनलोड करें :-
- एप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर या फिर एप स्टोर को ओपन करना है।
- प्ले स्टोर या एप स्टोर से सर्च करके ब्यजूस ऐप को सर्च करना होगा।
- सर्च करने के उपरांत आपके बाजू सेट मिल जाएगा।
- मिल जाने के बाद आपके बाजू सेट पर नीचे स्टाइल का ऑप्शन दिख रहा होगा जिस पर क्लिक करने से वह ऐप इंस्टॉल होने लगेगा।
- पूरा इंस्टॉल होने पर वह आपके मोबाइल में होगा जिसे आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
डुओलिंगो
Online पढ़ाई करने के सबसे बेस्ट apps में तीसरा सबसे अच्छा app डुओलिंगी हैं, और अगर कोई स्टूडेंट ऐसा है जिसे अंग्रेजी बोलने में झिझक महसूस होती है और वह आसानी से अंग्रेजी पड़ या फिर बोल नहीं सकता। तब उसके लिए यह डुओलिंगो app बहुत बेस्ट होने वाला है। इस ऐप के जरिए आप अपनी अंग्रेजी लर्निंग को ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं और वहां से आप अच्छी तरह से इंग्लिश को सीख सकते हैं। डुओलिंगो app में आपको जाकर वहां पर आसान से टेस्ट देने होते हैं। जो की इंग्लिश में होते हैं और वह आपको वहां पर सीखने भी हैं।
बात आती है डुओलिंगो ऐप को डाउनलोड करने की तो हम आपको नीचे बताएंगे कि डुओलिंगो ऐप कैसे डाउनलोड करते हैं।
डुओलिंगो ऐप को कैसे डाउनलोड करें:-
- डुओलिंगो ऐप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन के प्ले स्टोर को खोलना है।
- प्ले स्टोर ओपन करने के पश्चात आपको सच बार में डुओलिंगो सर्च करना है।
- सर्च करने पर आपको सबसे ऊपर जो अप दिखाई देगा उसे पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के पश्चात अप के आइकॉन के नीचे इंस्टॉल का ऑप्शन होगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही बाय ऐप डाउनलोड होने लगेगा और जैसे ही वह आपके मोबाइल में आएगा तब उससे आप आराम से लर्निंग कर सकते हैं।
अनअकैडमी लर्निंग एप
Online पढ़ाई करने के सबसे बेस्ट apps में चौथे app जो आता हैं वो हैं अनअकैडमी लर्निंग एप। आज भारत के हर स्टूडेंट को अनअकैडमी लर्निंग एप के बारे में पता ही होगा। इस ऐप में आपको बहुत से आपको ऐसे टीचर मिल जाएंगे जो आपको पढ़ाएंगे और बहुत से लाइव लेक्चर लगायगे।इन लाइव लेक्चरों की वीडियो आपको बाद में भी मिल सकते हैं। और उन्हें आप डाउनलोड कर आसानी से देख सकते हैं।
अनअकैडमी लर्निंग app को डाउनलोड कैसे करें यह भी हम इस पोस्ट में बताएंगे।
अनअकैडमी लर्निंग एप को कैसे डाउनलोड करें :-
- अनअकैडमी लर्निंग एप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का प्ले स्टोर ओपन करना होगा।
- प्ले स्टोर को ओपन करने के बाद सर्च बार में अनअकैडमी लर्निंग एप सर्च करना होगा।
- तदांतर आपको अप दिखाई देगा उसे पर क्लिक करना होगा।
- एप्पल क्लिक करने के बाद आपको एप आईकॉन के नीचे इंस्टॉल का ऑप्शन होगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- इंस्टॉल के ऑप्शन को क्लिक करने के बाद वह आपके मोबाइल में डाउनलोड होगा तथा आप उसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
डाउटनट
Online पढ़ाई करने के सबसे बेस्ट apps में पांचवे जो app आता हैं वाले हैं डाउटनट। डाउटनट एक बहुत ही अच्छा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में पढ़ाई के लिए। डाउटनट से आप आईटीआई की नीट के एग्जाम भी क्वालीफाई कर सकते हैं। इसके अलावा आप इस पर अपने क्वेश्चन के डाउट को भी सॉल्व कर सकते हैं। इसके लिए इसमें एक कैमरा होता है, जो कि आपका क्वेश्चन को स्कैन करता है, कैमरे के सामने आपके क्वेश्चन को डालते ही उसकी वीडियो तथा उसका आंसर आपके सामने होता है। जिससे आप आसानी से पढ़कर उसे यादें और सॉल्व कर सकते हैं।
डाउटनट को कैसे डाउनलोड करें इसके लिए भी हम बताएंगे
डाउटनट कैसे डाउनलोड करें :-
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर ओपन करना है।
- इसके पश्चात प्ले स्टोर के सर्च बार में डाउनलोड सर्च करना है।
- सर्च करने के उपरांत आपको डाउटनट दिखाई देगा।
- जिस पर आपको क्लिक करना है और इंस्टॉल के बटन को दबाना होगा।
- बटन को दबाने पर या इंस्टॉल होगा और आप अपने मोबाइल में से आसानी से यूज़ कर सकते हैं।
टॉपर
Online पढ़ाई करने के सबसे बेस्ट apps छै पर जो app हैं वो हैं टॉपर। जी आपने सही सुना अगला जो ऐप है उसका नाम है टॉपर। जैसा कि आप नाम से सुन रहे हैं, टॉपर यह ऐप आपको सच में अपनी क्लास का टॉपर बना देगा। यह app मुफ्त है, जिससे कि आप की तथा नीट की भी पढ़ाई कर सकते हैं। इसके अलावा आप किसी भी बोर्ड एग्जाम की भी तैयारी कर सकते हैं और इस ऐप में कक्षा पांचवी से लेकर कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई की जाती है।
आप आसानी से इसकी वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं
टॉपर एप को कैसे डाउनलोड करें:-
- इसके लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर ओपन करना है।
- प्ले स्टोर को ऊपर करने के बाद सर्च बार में आपको टॉपर एप सर्च करना है।
- सर्च करने के बाद आपको टॉपर एप सामने दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपको टॉपर एप के आइकॉन के नीचे इंस्टॉल का बटन होगा जिसे दबाना है।
- इससे टॉपर एप डाउनलोड होगा और इसे आप फ्री में यूज़ कर सकते हैं।
ब्रेनली
Online पढ़ाई करने के सबसे बेस्ट apps में जो सातवे पर आता हैं वो हैं ब्रेनली। इस ऐप को भी पढ़ाई के लिए बहुत अच्छा ऐप माना जाता है। इस ऐप को यूज़ करने के लिए आपको इसका स्कैनर उपयोग करना होता है और आपके क्वेश्चन को स्कैन करना होता है। स्कैन करने के बाद यह आपको उसका आंसर दे देता है। इस ऐप को वैसे तो कोई भी पैसे नहीं देने पड़ता है, लेकिन अगर आपको फिजिक्स और मैथ की कोचिंग करनी है तो इसमें आपको कुछ पैसे देने होते हैं।
ब्रेनली एप को कैसे डाउनलोड करें:-
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का प्ले स्टोर ओपन करना होगा।
- प्ले स्टोर ओपन करने के पश्चात आपको सच बार में ब्रेनली एप सर्च करना होगा।
- ब्रेनली एप को सर्च करने के बाद ब्रेनली पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के पश्चात बना ली अप के आइकॉन के नीचे आपको इंस्टॉल का बटन दबाना होगा।
- बटन दबाने के पाश्चात्य है आप आपके मोबाइल में डाउनलोड होगा जिससे कि आप आराम से कोर्स पूरा कर सकते हैं।
इ-पाठशाला
Online पढ़ाई करने के सबसे बेस्ट appsमें आठवे पर जो app हैं वो हैं इ-पाठशाला। अगर आप एनसीईआरटी की बुको की पढ़ाई करना चाहते हैं। तो यह ऐप आपके लिए बहुत बेस्ट होने वाला है। इस ऐप के जरिए आप पहले से लेकर 12वीं तक के पढ़ाई कर सकते हैं। इस ऐप में आपको हिंदी, उर्दू,अंग्रेजी के माध्यम से भी पढ़ाई कराई जाती है। इस ऐप में आपको ऑडियो तथा वीडियो भी उपलब्ध हो जाती हैं। और इसके साथ-साथ आपको टीचर भी इसमें मिल जाते हैं।
इ-पाठशाला को कैसे डाउनलोड करें:-
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का प्ले स्टोर ओपन करना है।
- इसके पश्चात अपने प्ले स्टोर में सर्च बार में जाकर आपको इ-पाठशाला सर्च करना होगा।
- ऐप को सर्च करने के बाद आपको उसके आइकॉन के नीचे इंस्टॉल का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा।
- उसे ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यह ऐप आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा और इसे आप आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे।
Online पढ़ाई करने के सबसे बेस्ट apps konse hai ?
Online पढ़ाई करने के सबसे बेस्ट apps के कुछ बेस्ट इस तरह हैं
जी और नीट की पढ़ाई के लिए बेस्ट ऐप कौन-कौन से हैं?
जी और नीट की पढ़ाई के लिए बेस्ट एप निम्नलिखित है –
वेदांतु
ब्यजूस द लर्निंग एप
डुओलिंगो
अनअकैडमी लर्निंग एप
डाउटनट
टॉपर
एनसीईआरटी पढ़ाई के लिए बेस्ट ऐप कौन सा है?
एनसीईआरटी पढ़ाई के लिए बेस्ट एप इ-पाठशाला हैं।
फ्री app कौन कौन से हैं, जिनसे हम पढ़ाई कार सकते हैं?
वेदांतु
ब्यजूस द लर्निंग एप
डुओलिंगो
अनअकैडमी लर्निंग एप
डाउटनट
टॉपर
पढ़ाई करने के लिए कौन सा app बेस्ट हैं?
Byju’s
Conclusion :-
तो दोस्तों आपको हमने इस पोस्ट के जरूर बताया कि Online पढ़ाई करने के सबसे बेस्ट apps कौन कौन से हैं। और कैसे हम घर बैठे मोबाइल से पढ़ाई कर सकते हैं। आपको उन app के बारे में बताया जिससे कि आप घर बैठे पढ़ाई कर सकते हैं।
अगर आपको हमारी पोस्ट है अच्छी लगी हो तो इसको और से और ज्यादा शेयर करें।
Also Read These Post
ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके -Online Paise Kaise Kamaye
The 13 Best Jackbox Games For Large Groups
13 Best Games That Let You Become A Shapeshifter
12 Best Digital Board Games To Try Out First
13 Things You Need To Know About Elves In The Witcher
12 Peach’s Most Iconic Outfits In Mario
12 Best Digimon Card Game Cards From Xros Encounter
4 thoughts on “Online Padai karne ke sabse best apps”