OS kya hai

दोस्तों अगर आप भी कंप्यूटर या मोबाइल फोन का यूज़ करते हैं तो आपके OS के बारे में जरूर पता होगा OS का मतलब ऑपरेटिंग सिस्टम होता है। आपने एंड्राइड एवं विंडो का नाम जरुर सुना होगा यही ऑपरेटिंग सिस्टम के उदाहरण है। ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग मोबाइल कंप्यूटर एटीएम मशीनों से लेकर सभी वस्तुओं में किया जाता है।लेकिन क्या आप जानते हैं ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है?ऑपरेटिंग सिस्टम कैसे काम करता है।अगर नहीं जानती तो यह आर्टिकल आपको बहुत उपयोगी साबित होगा। तो  सबसे पहले जान लेते हैं ऑपरेटिंग सिस्टम क्या  है?

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है? OS kya hai?

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है? OS kya hai?

ऑपरेटिंग सिस्टम एक सॉफ्टवेयर सिस्टम है, जिसे OS के नाम से जाना जाता है। यह वास्तव में प्रोग्राम का एक ऐसा समूह होता है इसमें कंप्यूटर  अंतर्गत निर्देश शामिल होते हैं। जब आप कंप्यूटर को कोई काम देते है तो वह इन्हीं निर्देशों की मदद से पूरा करते हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर का मेन सॉफ्टवेयर होता है।जो बाकी सारे सॉफ्टवेयर एवं प्रोग्राम को चलता है, जैसे की फोटोशॉप, एमएस वर्ड,और पेजमेकर आदि सॉफ्टवेयर को चलता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम मुख्य रूप से कीबोर्ड,माउस, माइक्रोफोन आदि से इनपुट लेता है, और उसे स्क्रीन पर डिस्प्ले करने के लिएहार्डवेयर के साथ कोऑर्डिनेटर लेता है।ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर यूजर एवं कंप्यूटर हार्डवेयर के बीच समन्वय स्थापित करता है।कहने का मतलब यूजर की भाषा को कंप्यूटर को समझता है।

OS का full form

OS का full form

चलिए हमने यह जान लिया है की OS क्या होता है. अब जान लेते हैं OS का फुल फॉर्म इसका फुल फॉर्म होता है ऑपरेटिंग सिस्टम। ऑपरेटिंग सिस्टम को हिंदी में संचालन तंत्र कहते हैं।ऑपरेटिंग सिस्टम को OS के नाम से भी जाना जाता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं ऑपरेटिंग सिस्टम बहुत प्रकार के होते हैं।जैसा कि उपयोग के आधार पर,टास्क के आधार पर, एवं डाटा प्रोसेसिंग के आधार पर ऑपरेटिंग सिस्टम के बहुत प्रकार होते हैं।

Types of operating system

  • Batch processing operating system
  • Time sharing operating system 
  • Distributed Operating System
  • Multi processing operating system
  •  Network operating system
  •  Real time operating system
  •  Emended operating system

ऑपरेटिंग सिस्टम के कार्य

ऑपरेटिंग सिस्टम के कार्य

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है,एवं ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार जानने के बाद अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि ऑपरेटिंग सिस्टम क्या कार्य करता है तो अब चर्चा कर लेते है ऑपरेटिंग सिस्टम के कार्य के बारे में जाने गे। हम सभी जानते हैं कि ऑपरेटिंग सिस्टम का कार्य कंप्यूटर को चलाना होता है लेकिन इसके कुछ मुख्य फंक्शन होते हैं जो इस प्रकार कार्य हैं।

  •  Memory management
  •  CPU management
  •  File management
  •  Device management
  •  Play medital Roal
  •  Improve performance
  •  Secure the system
  •  Job accounting
  •  Eror डिटेक्शन
  •  Graphical user iinterface

ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषता

ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषता

अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषताएं क्या-क्या होती है। तो नीचे operataing सिस्टम की विशेषताएं बताई जा रही है।

  1. ऑपरेटिंग सिस्टम  सॉफ्टवेयर को रन करने के लिए एक इंटरफेस प्रदान करता है और प्रत्येक सॉफ्टवेयर को पर्याप्त संसाधन मुहैया करता है।
  2. ऑपरेटिंग सिस्टम प्राइमरी मेमोरी सेकेंडरी मेमोरी और सीपीयू को मैनेज करता है।
  3. यह कंप्यूटर में रखी फाइलों को मैनेज करता है, कंप्यूटर में रखी फॉलो एवं फोल्डर को रिनेम, मूव,डिलीट,करने के ऑप्शन प्रदान करता है।
  4. ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर को ग्राफिकल इंटरफेस प्रदान करता है, जो कंप्यूटर के उपयोग को आसान बना देता है।
  5. ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर की हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर के बीच समन्वय स्थापित करता है। इनमें तालमेल बिठाकर कंप्यूटर एवं अन्य प्रोग्राम को सही से चलाता है।
  6. यह पासवर्ड फायरवॉल एवं अन्य तरीकों से सिस्टम को सुरक्षित रखने में मदद करता है। यह एरर एवं मालवेयर के बारे में जानकारी देता है

प्रमुख ऑपरेटिंग सिस्टम के उदाहरण

FAQ

OS का full form kya है?

चलिए हमने यह जान लिया है की OS क्या होता है. अब जान लेते हैं OS का फुल फॉर्म इसका फुल फॉर्म होता है ऑपरेटिंग सिस्टम। ऑपरेटिंग सिस्टम को हिंदी में संचालन तंत्र कहते हैं।ऑपरेटिंग सिस्टम को OS के नाम से भी जाना जाता है।

 ऑपरेटिंग सिस्टम के उदाहरण क्या है?

Macos
Linux
Chorme OS
Andorid 
Window

सबसे पॉपुलर ऑपरेटिंग सिस्टम कौन सा है?

आज के समय में पीसी के लिए विंडो एवं Macintosh और मोबाइल के लिए एंड्राइड सबसे अच्छा ऑपरेटिंग सिस्टम है।

दुनिया में सबसे ज्यादा यूज़ होने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम कौन सा है?

दुनिया में सबसे ज्यादा उसे होने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड मोबाइल है।

सबसे से सुरक्षित ऑपरेटिंग सिस्टम कौन सा है?

एप्पल का  IOS दुनिया का सबसे सुरक्षित ऑपरेटिंग सिस्टम है।

समापन

दोस्तों तो इस आर्टिकल में हमने ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है? उसके प्रकार एवं उसकी विशेषताओं के बारे में जानकारी प्राप्त की है।

आशा करते हैं कि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आर्टिकल पसंद आया हो तो उसे लाइक एवं शेयर जरूर करें।

Also Read These Post

नैनीताल में घूमने की जगह | Nainital Mein Ghumne Ki Jagah

गूगल का फुल फॉर्म क्या है? | Google ka ful form kya hai?

गोवा में घूमने की जगह

केरल में घूमने की जगह

उदयपुर में घूमने की जगह | Udaipur Mein ghumne ki jagah

दिल्ली में घूमने की जगह|Delhi mein ghumne ki jagah

बल्ब का आविष्कार किसने किया?

कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया?

चेक कैसे भरे?

समग्र आईडी कैसे सर्च करें?

12th के बाद साइंस स्टूडेंट क्या करें?

UPS क्या है?

सरकार ने लिया बड़ा फैसला कंप्यूटर लैपटॉप के आयात पर लगाया प्रतिबंध

E-Mitra PM Kisan Status कैसे चेक करे?

Speed Post क्या है?

Computer ko Hindi mein kya kahate hain | कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं?

में शिवम् राजपूत कंटेंट राइटर हू, मुझे कंटेंट राइटिंग में एक साल का अनुभव है। में टेक ,न्यूज़ ,ट्रेवल ,स्पोर्ट ,जॉब ,पोलीटिक ,एजुकेशन ,हेल्थ आदि विषयो में रूचि रखता हु | में बीए ग्रेजुएट हु और मुझे नई नई चीजे एक्स्प्लोर करना अच्छा लगता है |

Sharing Is Caring:

Leave a Comment