Protocol in Hindi

अगर आप कंप्यूटर तथा इंटरनेट का उपयोग करते हैं तो अपने प्रोटोकॉल का नाम जरुर सुना होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं प्रोटोकॉल क्या होता है, Protocol in Hindi मैं इनकी जानकारी आपको शायद ही पता होगी। कंप्यूटर नेटवर्क में कंप्यूटर को वापस में जोड़ने तथा संवाद करने का या डाटा का आदान-प्रदान करने के लिए कुछ नियम या कानून बनाए जाते हैं उन्हें ही प्रोटोकॉल कहा जाता है। आज हम इस आर्टिकल में प्रोटोकॉल क्या है, Protocol in Hindi के विषय में जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।तो शुरू करते है Protocol in Hindi मैं इसका मतलब क्या होता है। हम विस्तार से जानेंगे कि Protocol in Hindi में इसका मतलब क्या होता है।

Protocol in Hindi

प्रोटोकॉल का शाब्दिक अर्थ नियम समूह या  किसी काम या चीज को करने के लिए बनाए गए दिशा निर्देश हे प्रोटोकॉल होते हैं। आधुनिक दुनिया में प्रोटोकॉल का अपना अलग महत्व है प्रोटोकॉल का प्रयोग संचार की दुनिया में किया जाता है।

Protocol in Hindi

 प्रोटोकॉल के द्वारा ही तय किया जाता है कि डाटा का आदान-प्रदान कैसा होगा कंप्यूटर की दुनिया में प्रोटोकॉल को डिजिटल भाषा भी कहा जाता है। प्रोटोकॉल की बिना हम इंटरनेट पर किसी से भी संवाद नहीं कर पाएंगे तथा किसी भी डाटा को एक दूसरे तक नहीं भेज पाएंगे।

अगर हम इंटरनेट पर कोई भी जीमेल या सामग्री भेजते हैं तो वह प्रोटोकॉल के अंतर्गत ही सेंड होती है। प्रोटोकॉल का सीधा-सीधा मतलब यह होता है कि यह इंटरनेट को चलाने के लिए नियम निर्देश का समूह होता है।हम प्रोटोकॉल के बिना इंटरनेट का उपयोग नहीं कर सकते हैं ना ही कंप्यूटर का क्योंकि प्रोटोकॉल के बिना किसी भी डिवाइस को या पता नहीं होगा कि किसके साथ कैसे जुड़ना है।

प्रोटोकॉल की परिभाषा

प्रोटोकॉल की परिभाषा

Protocol in Hindi में तो हमने उसको जान लिया लेकिन अब हम उसकी परिभाषा को भी समझ लेते हैं।

प्रोटोकॉल नियमों का एक समूह होता है, जोकि इंटरनेट पर डाटा को विभिन्न उपकरणों के बीच संचार करने का माध्यम होता है।प्रोटोकॉल ही तय करता है कि इंटरनेट का प्रयोग कैसे किया जाएगा। प्रोटोकॉल के बिना हम इंटरनेट कंप्यूटर डिवाइस का प्रयोग नहीं कर सकती  है।

 प्रोटोकॉल का इतिहास

प्रोटोकॉल का अविष्कार Vint Cerf and Robert E Kahn नामक दो विज्ञानको ने किया था।विंट शेफर्ड को इंटरनेट के पिता के रूप में जाना जाता है बेंट शेफर्ड को इंटरनेट के क्षेत्र में बहुत सारे पुरस्कार भी दिए गए हैं। प्रोटोकॉल को मुख्यतः 1970 से 80 के दशक में बनाया गया था।

प्रोटोकॉल के उपयोग

  • प्रोटोकॉल के माध्यम से ही डाटा को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में स्थानांतरित किया जाता है।
  • डाटा ट्रांसफर का कार्य प्रोटोकॉल के द्वारा ही किया जाता है।
  • प्रोटोकॉल के द्वारा ही दाता का संरचना एवं प्रारूप तय किया जाता है।
  •  प्रोटोकॉल के द्वारा ही डाटा ट्रांसफर की गति तय की जाती है।
  •  प्रोटोकॉल के माध्यम से ही डाटा को सही जगह लिया जाता है।

 प्रोटोकॉल के फायदे

 प्रोटोकॉल के फायदे
  •  प्रोटोकॉल के माध्यम से ही डाटा को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर करना आसान हो गया है।
  •  प्रोटोकॉल के द्वारा डाटा का आदान-प्रदान बिल्कुल आसान हो गया है।
  •  इंस्टॉलेशन तथा संरक्षण जैसे कार्य प्रोटोकॉल की वजह से बिल्कुल आसान हो गए हैं।
  •  प्रोटोकॉल की वजह से ही किसी भी डिवाइस को दूसरी डिवाइस से जोड़ा जा सकता है चाहे वह कहीं पर भी हो।

प्रोटोकॉल की हानि

  •  प्रोटोकॉल की आने की वजह से डाटा का आदान-प्रदान एक निश्चित ही सीमा में किया जा सकता है।
  •  प्रोटोकॉल फिक्स स्टैंडर्ड होते हैं जिसका उपयोग कोई नई टेक्नोलॉजी इसका प्रयोग करती है तो उसे समस्या हो सकती है।
  •  कई बार प्रोटोकॉल को हैकर हेक में कर लेते हैं जिस कारण यूजर को समस्या हो सकती है
  •  प्रोटोकॉल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डिवाइस को जोड़ा जाता है जिस कारण अंतरराष्ट्रीय समस्या हो सकती है।

प्रोटोकॉल के प्रकार

प्रोटोकॉल के प्रकार

प्रोटोकॉल कई प्रकार की होती है लेकिन उनकी मुख्य प्रकार इस प्रकार हैं।

TCP (Transmission Control Protocol)

IP (Internet Protocol)

SMPT (Simple Mail Transfer Protocol)

FTP (File Transfer Protocol)

HTTP (Hyper Text Transfer Protocol)

Gopher

Ethernet

Telnet

FAQ

प्रोटोकॉल का क्या कार्य होता है?

प्रोटोकॉल के द्वारा ही तय किया जाता है कि डाटा का आदान-प्रदान कैसा होगा कंप्यूटर की दुनिया में प्रोटोकॉल को डिजिटल भाषा भी कहा जाता है। प्रोटोकॉल की बिना हम इंटरनेट पर किसी से भी संवाद नहीं कर पाएंगे तथा किसी भी डाटा को एक दूसरे तक नहीं भेज पाएंगे।

Protocol in Hindi

प्रोटोकॉल का शाब्दिक अर्थ नियम समूह या  किसी काम या चीज को करने के लिए बनाए गए दिशा निर्देश हे प्रोटोकॉल होते हैं। आधुनिक दुनिया में प्रोटोकॉल का अपना अलग महत्व है प्रोटोकॉल का प्रयोग संचार की दुनिया में किया जाता है। प्रोटोकॉल के द्वारा ही तय किया जाता है कि डाटा का आदान-प्रदान कैसा होगा कंप्यूटर की दुनिया में प्रोटोकॉल को डिजिटल भाषा भी कहा जाता है।

प्रोटोकॉल का अविष्कार किसने किया था।

प्रोटोकॉल का अविष्कार Vint Cerf and Robert E Kahn नामक दो विज्ञानको ने किया था।

प्रोटोकॉल की परिभाषा क्या है?

Protocol in Hindi प्रोटोकॉल इन हिंदी में तो हमने उसको जान लिया लेकिन अब हम उसकी परिभाषा को भी समझ लेते हैं। प्रोटोकॉल नियमों का एक समूह होता है, जोकि इंटरनेट पर डाटा को विभिन्न उपकरणों के बीच संचार करने का माध्यम होता है।प्रोटोकॉल ही तय करता है कि इंटरनेट का प्रयोग कैसे किया जाएगा। प्रोटोकॉल के बिना हम इंटरनेट कंप्यूटर डिवाइस का प्रयोग नहीं कर सकती  है।

इंटरनेट का पिता किसे कहा जाता है?

विंट शेफर्ड को इंटरनेट के पिता के रूप में जाना जाता है बेंट शेफर्ड को इंटरनेट के क्षेत्र में बहुत सारे पुरस्कार भी दिए गए हैं।

समापन

दोस्तों तो इस आर्टिकल में हमने यह जाना की प्रोटोकॉल क्या है प्रोटोकोल इन हिंदी मैं इसका अर्थ क्या है। इसके साथ-साथ हमने इंटरनेट के उपयोग कार्य हानि लाभ आदि विषय के बारे जानकारी प्राप्त की।  अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो उसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ शेयर करें जिससे वह भी इस जानकारी का लाभ उठा सके हमें आपके सहयोग की आवश्यकता है।

Also Read These Post

चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अतिथि शिक्षकों के लिए बड़ा तोहफा सैलरी हुई दुगनी, और भी कई घोणना की।

SSC full form in hindi

CPU Kya Hai

Tally Kya Hai

LCD Kya Hai

अमीर कैसे बने?

VPN Kya Hai

SDS Full Form Kya Hai

OS Kya Hai

LED Kya Hai

Transformer In Hindi

LLB Full Form In Hindi

Software Kya Hai

नैनीताल में घूमने की जगह | Nainital Mein Ghumne Ki Jagah

गूगल का फुल फॉर्म क्या है? | Google ka ful form kya hai?

बल्ब का आविष्कार किसने किया?

कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया?

चेक कैसे भरे?

समग्र आईडी कैसे सर्च करें?

12th के बाद साइंस स्टूडेंट क्या करें?

UPS क्या है?

सरकार ने लिया बड़ा फैसला कंप्यूटर लैपटॉप के आयात पर लगाया प्रतिबंध

E-Mitra PM Kisan Status कैसे चेक करे?

Speed Post क्या है?

में शिवम् राजपूत कंटेंट राइटर हू, मुझे कंटेंट राइटिंग में एक साल का अनुभव है। में टेक ,न्यूज़ ,ट्रेवल ,स्पोर्ट ,जॉब ,पोलीटिक ,एजुकेशन ,हेल्थ आदि विषयो में रूचि रखता हु | में बीए ग्रेजुएट हु और मुझे नई नई चीजे एक्स्प्लोर करना अच्छा लगता है |

Sharing Is Caring:

Leave a Comment