दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं हिंदी ग्रामर में बहुत सारे टॉपिक होते हैं. जिनमें से सर्वनाम भी एक हिंदी का महत्वपूर्ण टॉपिक या विषय है।हिंदी व्याकरण में सर्वनाम की संख्या 11 बताई गई है आपको इस आर्टिकल में सर्वनाम किसे कहते हैं, सर्वनाम के प्रकार एवं उसके भेद एवं उनके उदाहरण आर्टिकल में पढ़ने जा रहे हैं। तो चलिए हम स्टार्ट करते हैं . की सर्वनाम किसे कहते हैं एवं परिभाषा एवं उनकी समस्त जानकारी ।
सर्वनाम किसे कहते हैं?
सर्वनाम की परिभाषा :- शब्दों का प्रयोग संज्ञा के स्थान पर किया जाता है उन शब्दों को हम सर्वनाम कहते हैं । जब हम संज्ञा शब्दों को वाक्य में दोबारा बताने का प्रयोग करते हैं. तो उन्हें सर्वनाम कहते हैं।
सर्वनाम 2 शब्दों सर्व एवं नाम. से मिलकर बना है यहां पर सर्ब का मतलब होता है सब नाम का मतलब एक संज्ञा है। अगर इस कोच्चि समझा जाए तो इसका मतलब होता है सबका नाम होता है। मतलब हम उन सभी शब्दों को सर्वनाम कह सकते हैं जिनका प्रयोग संज्ञा के स्थान पर किया जाता है।
सर्वनाम को समझने के लिए हमें एक उदाहरण की आवश्यकता होती है. जैसे कि आप किसी व्यक्ति के बारे में एक पैराग्राफ लिख रहे हैं। तो उसके नाम की जाए हम वह शब्द शब्द का प्रयोग कर देते हैं। इसका मतलब कि हमने सर्वनाम का प्रयोग किया है . व्यक्ति के नाम पर हमने वह शब्द का प्रयोग किया है।
कुछ इस तरह –
राम खाना खाना है, राम नौकरी करता है।
राम खाना खाता है, वह नौकरी करता है।
तो इस बागों में हमने राम की जगह वह शब्द
का प्रयोग किया जिसका मतलब पर हमने
सर्वनाम का प्रयोग किया है।
सर्वनाम के उदाहरण
वह खाना खाता है।
वह बहुत अच्छा इंसान है।
कौन जा रहा है।
मुझे क़ल इंदौर जाना है।
हिंदी में सर्वनामओं की संख्या
हिंदी व्याकरण में सर्वनाम ओं की संख्या 11 बताइए गयी है।
1 में
2 तू
3 आप
4 यह
5 वह
6 सो
7 जो
8 कोई
9 कुछ
10 कौन
11 क्या
इन सभी सर्वनामों को मूल सर्वनाम के रूप में जाना जाता है. मतलब कि इनको एक दूसरे के स्थान पर प्रयोग किया जाता है जिन्हें हम योगिक सर्वनाम कहते हैं । कहने का तात्पर्य है की मूल सर्वनाम 11 होते हैं उनके अलावा अन्य सर्वनाम को यौगिक सर्वनाम कहते हैं।
सर्वनाम के भेद
हिंदी व्याकरण में सर्वनाम के 6 भेद होते हैं. उनकी जानकारी इस प्रकार है।
1 पुरूषवाचक सर्वनाम
2 निजवाचक सर्वनाम
3 निश्चयवाचक सर्वनाम
4 अनिश्चयवाचक सर्वनाम
5 प्रश्नवाचक सर्वनाम
6 संबंधवाचक सर्वनाम
पुरुषवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं?
पुरुषवाचक सर्वनाम की परिभाषा :-उन सर्वनाम शब्दों को पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं. जिनको हम वाक्य मे खुद के स्थान या सुनने वाले के स्थान पर करते हैं। मतलब की बात को कहने वाले के स्थान पर या यह बात को सुनने वाले की स्थान पर उपयोग किए जाने वाले सर्वनाम को पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं।
जैसा की यह, वह, तुम,मे, आप, हम आदि यहां हम मतलब अपने बारे में बता रहे हैं. तुम मतलब आप सुनने वाले के बारे में बता रहे हैं और यह मतलब आप किसी तीसरे के बारे में बता रहे हैं।
पुरुषवाचक सर्वनाम के उदाहरण
मे दिल्ली जा रहा हु।
वह क्या कर रहा है।
वह शांत है।
पुरुषवाचक सर्वनाम के प्रकार
उत्तम पुरुष
मध्यम पुरुष
अन्य पुरुष
निजवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं?
निजवाचक सर्वनाम की परिभाषा :- जिन शब्दों में हमें अपनापन या अपने खुद के होने का बोध होता है तो उन शब्दों को हम निजवाचक सर्वनाम कहते हैं। जब आप किसी व्यक्ति या चीज के साथ अपनापन दिखाते हैं.तो निजवाचक सर्वनाम का प्रयोग करते हैं। जैसे कि आप, अपनी, खुद,स्वयं इत्यादि.
निजवाचक सर्वनाम के उदाहरण
क्या तुम मेरा मोबाइल देखना चाहोगे।
मैं अपने दोस्तों के साथ इंदौर जा रहा हूं।
यह मैं स्वयं के लिए कर रहा हूं ।
निश्चयवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं ?
निश्चयवाचक सर्वनाम की परिभाषा :- जब हमें अपने से नजदीक या दूर के निश्चित वस्तु या व्यक्ति का बोध होता है। तो उन्हें दर्शाने के लिए हम जिन्ह सर्वनाम शब्दों का प्रयोग करते हैं। उन्हें निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं . जैसे कि यह, वह, ये, बे आदि।
निश्चयवाचक सर्वनाम के उदाहरण
वह शुभम का घर है ।
बे जा रहे हैं।
यह मेरा घर है।
इस सर्वनाम का प्रयोग किसी वस्तु को दर्शाने के लिए किया जाता है।
अनिश्चयवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं?
अनिश्चयवाचक सर्वनाम की परिभाषा :- जिन शब्दों से हमें किसी निश्चय वस्तु, व्यक्ति का बौध नही होता है. ऐसे शब्दों को हम अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं । जैसे कि कोई, कुछ,किसी आदि।
अनिश्चयवाचक सर्वनाम के उदाहरण
इस टंकी में कुछ पानी है।
वहा पर कोई है।
वह कुछ ला रहा है।
प्रश्नवाचक सर्वनाम किसे कहते है?
प्रश्नवाचक सर्वनाम की परिभाषा :- सर्वनाम शब्दों का वाक्य में प्रयोग करने से प्रश्न उत्पन्न होता है.मतलब हमें किसी प्रश्न का बोध होता है उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं । जैसा कि कौनसा, कौन,कहा, किसका, आदि।
प्रश्नवाचक सर्वनाम के उदाहरण
वहां पर क्या था?
वैश्वीकरण किसे कहते हैं।
यह कार किसकी है?
प्रश्नवाचक सर्वनाम में किसी वस्तु व्यक्ति के बारे में प्रश्न किया जाता है या कुछ पूछा जाता है।
संबंधवाचक सर्वनाम किसे कहते है?
संबंधवाचक सर्वनाम की परिभाषा :- जो सर्वनाम शब्द एक बाक्या का किसी दूसरे वाक्य के साथ संबंध या किसी दूसरे शब्द के साथ संबंध स्थापित करते हैं उन्हें संबंधवाचक सर्वनाम कहते हैं । मैं व्यक्ति या वस्तु के संबंध का बोध होता है. जैसे कि जौ सो, जैसा तैसा आदि।
संबंधवाचक सर्वनाम के उदाहरण
जो कर्म करेगा उसको ही फल मिलेगा।
तुम जितनी अच्छी पढ़ाई करोगे इतने अच्छे ही अंक ला पाओगे ।
जो आपके साथ जैसा व्यवहार करें उसके साथ ऐसा बर्ताव करें।
FAQ
सर्वनाम को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
सर्वनाम को इंग्लिश में pronoun कहते है।
सर्वनाम के कितने भेद होते हैं?
सर्वनाम के 6 भेद होते हैं.
1 पुरूषवाचक सर्वनाम
2 निजवाचक सर्वनाम
3 निश्चयवाचक सर्वनाम
4 अनिश्चयवाचक सर्वनाम
5 प्रश्नवाचक सर्वनाम
6 संबंधवाचक सर्वनाम
सर्वनाम की कितनी संख्या होती है?
हिंदी व्याकरण में सर्वनाम संख्या 11 होती है।
प्रश्नवाचक सर्वनाम किसे कहते है?
प्रश्नवाचक सर्वनाम की परिभाषा :- सर्वनाम शब्दों का वाक्य में प्रयोग करने से प्रश्न उत्पन्न होता है.मतलब हमें किसी प्रश्न का बोध होता है उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं । जैसा कि कौनसा, कौन,कहा, किसका, आदि।
Conclusion
दोस्तों हमने इस आर्टिकल में सर्वनाम के बारे में जाना एवं उसकी परिभाषा भेद उदाहरण सभी को समझा। अगर आपको सर्वनाम संबंधित कोई भी डाउट हो तो कमेंट करके जरूर पूछें हम आपको रिप्लाई जरूर करेंगे।
Also Read These Post
Meesho Account कैसे डिलीट करें
Present Continuous Tense in Hindi
Pradhanmantri Yasasvi Yojana kya hai?
Past Continuous Tense in Hindi
laptop me wifi kaise connect kare