Typing speed kaise badhaye

Typing speed kaise badhaye

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका एक बार फिर से हमारे इस आर्टिकल मे आशा करता हूं कि आप सभी लोग ठीक होंगे, इस आर्टिकल में आपसे हम एक नई जानकारी के साथ जुड़ने जा रहे हैं  जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं। आज कंप्यूटर का उपयोग हर जगह पर किया जाता है आप आज के समय में कंप्यूटर को सिखाना बहुत ही ज्यादा उपयोगी साबित हो रहा है अगर आप किसी भी अच्छी जॉब के लिए अप्लाई करते हैं तो सबसे पहले आपसे यही पूछा जाता है कि आपको कंप्यूटर का नॉलेज है या आपके पास कंप्यूटर का कोई डिप्लोमा है क्योंकि आजकल ज्यादा  कार्य कंप्यूटर पर ही किए जाते हैं ।

Typing speed kaise badhaye

इसलिए हमें कंप्यूटर के बारे में नॉलेज होना आवश्यक है कंप्यूटर में ऐसी बहुत सारी चीज होती है जिन्हें हमें जानना आवश्यक होता है जैसे कि आपको Typing आनी चाहिए आपको कंप्यूटर पर ऑनलाइन वर्क आना चाहिए क्योंकि इनके माध्यम से ही आज का ज्यादातर कार्य किया जाता है। अगर आप किसी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करते हैं तो हो सकता है उसमें भी स्पीडिंग Typing को महत्व दिया जाता है, इसलिए हमें कंप्यूटर में हिंदी एवं इंग्लिश टाइपिंग सीखना आवश्यक हो गया है।

Typing सीखने के लिए आपके पास एक कीबोर्ड और कंप्यूटर सिस्टम होना आवश्यक होता है, कंप्यूटर टाइपिंग में आपको हिंदी और अंग्रेजी की टाइपिंग आना अनिवार्य है अगर आप इन दोनों टाइपिंग को अच्छी तरह से सीख लेते हैं तो आपको एक अच्छी जॉब मिल सकती है।

अगर आप टाइपिंग का नाम सुनते हैं तो आपके मन में सबसे पहले यह सवाल आता होगा कि हम अपनी Typing speed kaise badhaye, क्योंकि हर कोई जाता है कि उसकी Typing speed बड़े अगर आप की टाइपिंग स्पीड नहीं बढ़ रही है तो चिंता मत कीजिए हम आपको इस आर्टिकल में यही सॉल्यूशन देंगे की Typing speed kaise badhaye, तो हम इस आर्टिकल में यही जानेंगे कि Typing speed kaise badhaye तो शुरू करते हैं हमारा आर्टिकल Typing speed kaise badhaye।

Typing speed kaise badhaye

देखिए अगर आप कंप्यूटर टाइपिंग करते हैं तो आपके मन में सबसे पहले यह सवाल आता होगा कि हम अपनी कंप्यूटर Typing speed kaise badhaye आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। हम आपको इसका सॉल्यूशन भी देंगे कंप्यूटर में Typing speed को बढ़ाना उतना मुश्किल भी कार्य नहीं है इतना कि हमें यह महसूस होता है, लेकिन उतना सरल भी नहीं है इतना आप सोच रहे Typing speed उनके लिए बढ़ाना बिल्कुल आसान है ।

Typing speed kaise badhaye

जो की लगातार कंप्यूटर टाइपिंग पर प्रैक्टिस करते हैं हिंदी Typing speed बढ़ाना एक या दो घंटे या 1 दिन की बात नहीं है इसके लिए आपको लगातार मेहनत करनी होती है।इसके लिए हमें हर रोज प्रैक्टिस करनी होगी एवं प्रेक्टिस करने के लिए आपको कुछ नियमों को फॉलो भी करना होगा जिन नियमों को फॉलो करके आप अपनी Typing speed को बढ़ा सकते हैं अब आपको समझ में आ गया होगा कि हम अपनी टाइपिंग स्पीड को कैसे बढ़ा सकते हैं। आप  नीचे बताय जा रहे तरीकों को फॉलो करके अपनी Typing speed को बढ़ा सकते हैं।

 प्रतिदिन प्रेक्टिस करके  :- जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं की किसी भी कार्य को हम लगातार करते हैं तो हम उसे कार्य में सफल या निपुण हो जाते हैं।ऐसा ही टाइपिंग स्पीड के मामले में होता है आप जितनी ज्यादा Typing speed पर प्रैक्टिस करते हैं आप भी टाइपिंग स्पीड उतनी ही बेहतर होती जाती है क्योंकि प्रेक्टिस करने से ही इंसान बेहतर बनता है।

फिर वह किसी भी क्षेत्र  मैं हूं इंसान को प्रैक्टिस करते रहना चाहिए अगर आप प्रतिदिन एक से दो घंटे कंप्यूटर पर रोजाना टाइपिंग करते हैं तो निश्चित रूप से आपकी टाइपिंग स्पीड में सुधार एवं Typing speed बढ़ जाएगी लगातार ऐसा एक महीने से करने तक आपकी Typing speed अच्छी हो जाएगी।

उंगलियों को सही तरीके से जमा कर  :- अगर आप अपनी Typing speed को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले कीबोर्ड पर अपनी उंगलियों को सही तरीके से रखना या जमाना आना चाहिए क्योंकि इसके माध्यम से आप सही तरीके से कीबोर्ड पर बट्नों का इस्तेमाल कर सकते हैं आपकी उंगली ही आपकी Typing speed बढ़ाने में बहुत महत्वपूर्ण होती है।

फ्री टाइपिंग टेस्ट कैसे दें?

अगर आप अच्छी तरीके से ऊगली को जमाते हैं तो आपकी Typing speed में बढ़ोतरी होती है आपको पता होना चाहिए की सबसे पहले हमें अपनी उंगली को होम रो जमाना सीखते हैं इसमें हम अपनी  फिगेरों को लेफ्ट एवं राइट पर जमाते हैं जिस पर हम अपनी उंगलियों का इस्तेमाल करके Typing speed को बढ़ा सकते हैं।

कंप्यूटर स्क्रीन पर ध्यान दें  :- अगर आप अपनी Typing speed को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले एक काम करना चाहिए आपको टाइपिंग करते समय अपनी उंगलियों पर ध्यान न देकर या कीबोर्ड पर न देखकर आपको सबसे पहले कंप्यूटर की स्क्रीन पर देखना है जिससे आपको कंप्यूटर पर लिखा अक्षरों पर अच्छी तरह से ध्यान जाएगा और आप एक निश्चित स्पीड में टाइपिंग करते रहेंगे आपको लगातार ऐसा करते रहना चाहिए।

अगर आप कंप्यूटर स्क्रीन पर सही तरीके से ध्यान नहीं देते हैं तो आपकी Typing speed पर असर पड़ता है कंप्यूटर स्क्रीन पर आपको अपनी नजर हमेशा बनाए रखनी चाहिए और लगातार कंप्यूटर स्क्रीन पर देखकर ही टाइपिंग करते रहना चाहिए जिससे आपकी टाइपिंग में इजाफा होता है और आपकी Typing speed भी बढ़ जाती है।

एक अच्छे कीबोर्ड का इस्तेमाल करें :- अगर आप अपनी Typing speed को बढ़ाना चाहते हैं तो आपके पास एक अच्छा टाइपिंग कीबोर्ड होना चाहिए क्योंकि अगर आपके पास एक अच्छा टाइपिंग कीबोर्ड है तो आपकी स्पीड में जरूर फर्क पड़ता है। आपको Typing speed के लिए एक उभरी बटन वाला कीबोर्ड लेना चाहिए जिससे कि आपको टाइपिंग करने में सहायता मिलती है आपके पास एक अच्छा कीबोर्ड होने से आप उसका सही तरीके से टाइपिंग कर सकते हैं जिससे आपको टाइपिंग करने में कोई भी समस्या नहीं जाएगी जिससे आपकी Typing speed भी बढ़ जाएगी।

Typing speed kaise badhaye

टाइपिंग टेस्ट दे :– अगर आप कंप्यूटर पर अपनी टाइपिंग की स्पीड को बढ़ाना चाहते हैं तो आप इसके लिए टाइपिंग टेस्ट भी दे सकते हैं हमें प्रेक्टिस करके रोज एक टाइपिंग टेस्ट देना चाहिए जिससे कि हमें पता चलता रहता है कि हमारी Typing speed क्या है हम टाइपिंग स्पीड कैसे और बढ़ा सकते हैं। क्योंकि हम टाइपिंग टेस्ट देंगे तो हमें अभ्यास भी होगा और यह भी पता चल जाएगा कि हमारी Typing speed कितने की आ रही है टाइपिंग स्पीड के लिए आपको एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करके आपको रोजाना टाइपिंग टेस्ट देना होगा जिससे आपकी Typing speed में वृद्धि होगी।

अनुशासन के साथ टाइपिंग करें :- देखिए जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि किसी भी कर में सफल होने के लिए आपके पास अनुशासन होना आवश्यक होता है अगर आप किसी भी कार्य को अनुशासन से करते हैं तो आप उसमें सफल जरूर होते हैं। ठीक उसी प्रकार टाइपिंग के मामले में भी ऐसा होता है अगर आप रोजाना और अनुशासन के साथ टाइपिंग करते हैं तो मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं कि आपकी Typing speed जरूर बढ़ेगी बस आपके इसके लिए एक अनुशासन बनाकर रखना होगा एक निश्चित समय देकर एवं निश्चित समय पर अपनी टाइपिंग प्रैक्टिस रोज करें और अनुशासित रहे जिससे आपकी Typing speed जरूर बढ़ेगी।

बटनो की पहचान सही तरीके से करें :- Typing speed बढ़ाने के लिए आपको सबसे पहले बट्नों की सही तरीके से पहचान करना आना चाहिए आपको कीबोर्ड के सारे बटन बिना देखे याद होने चाहिए जिससे आप स्क्रीन पर देखकर बटन को अपनी उंगलियों से दबाकर बैठ को सही तरीके से लिख सके।

फ्री टाइपिंग टेस्ट कैसे दें?

फ्री टाइपिंग टेस्ट कैसे दें?

देखिए अगर आप कोई भी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल नहीं करना चाहते हैं तो आप फ्री में भी Typing speed टेस्ट दे सकते हैं इसकी प्रक्रिया नीचे बताई जा रही है।

  • आपको सबसे पहले वेबसाइट www.typingtest.com पर जाना है।
  • इसके बाद आप लिंक को ओपन कर ले।
  • फिर इसके बाद आप जिस भाषा में टाइपिंग करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर ले।
  • इसके बाद आप टाइपिंग टेस्ट का टाइमर भी सेट कर ले ।
  • अब इसके बाद स्टार्ट टाइपिंग टेस्ट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको यहां पर एक पेज ओपन हो जाएगा यहां पर आप ऑनलाइन और ऑफलाइन टाइपिंग टेस्ट दे सकते हैं।

FAQ

1 मिनिट टाइपिंग स्पीड कितनी होनी चाहिए?

1 मिनट में अगर आप अंग्रेजी माध्यम को सेलेक्ट करते हैं तो आपकी स्पीड 35 होनी चाहिए। एवं हिंदी में सेलेक्ट करने पर आपकी स्पीड 30 वर्ड होनी चाहिए।

Typing speed kaise badhaye?

प्रतिदिन प्रैक्टिस
 सही कीबोर्ड का यूज़ करके
 टाइपिंग टेस्ट देकर
उंगली का सही तरीके से प्रयोग करके 

हिंदी मे आपकी टाइपिंग कितनी होनी चाहिए?

हिंदी मे आपकी टाइपिंग 30 वर्ड पर मिनिट होनी चाहिए।

अंग्रेजी मे आपकी टाइपिंग कितनी होनी चाहिए?

अंग्रेजी मे आपकी टाइपिंग 35 वर्ड पर मिनिट होनी चाहिए।

निष्कर्ष

हेलो दोस्तों तो उसे आर्टिकल में हमने यह जाना की Typing speed kaise badhaye, टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के तरीके, टाइपिंग टेस्ट कैसे दें आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की है। आशा करते हैं कि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको हमारा आर्टिकल इनफॉर्मेटिव और अच्छा लगा हो तो उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें जिससे वह भी इस जानकारी का लाभ ले सके हमारे साथ इस आर्टिकल में जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Also Read These Post

Cupping Therapy Kya Hai ?

देर से शादी करने के नुकसान

Passport Banane Ke Liye Documents

Aadhar Card Kaise Banaen

MPPSC Full Form

CTET Full Form In Hindi

MBBS Full Form In Hindi

BPSC Ka Full Form

21 वर्ष से अधिक अविवाहित महिलाओं को भी मिलेगी लाड़लीं बहना की सौगात।

Biology In Hindi

Protocol In Hindi

प्रिंटर क्या है?

चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अतिथि शिक्षकों के लिए बड़ा तोहफा सैलरी हुई दुगनी, और भी कई घोणना की।

SSC full form in hindi

CPU Kya Hai

Tally Kya Hai

LCD Kya Hai

अमीर कैसे बने?

VPN Kya Hai

SDS Full Form Kya Hai

OS Kya Hai

LED Kya Hai

Transformer In Hindi

LLB Full Form In Hindi

Software Kya Hai

नैनीताल में घूमने की जगह | Nainital Mein Ghumne Ki Jagah

गूगल का फुल फॉर्म क्या है? | Google ka ful form kya hai?

बल्ब का आविष्कार किसने किया?

कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया?

चेक कैसे भरे?

समग्र आईडी कैसे सर्च करें?

12th के बाद साइंस स्टूडेंट क्या करें?

UPS क्या है?

सरकार ने लिया बड़ा फैसला कंप्यूटर लैपटॉप के आयात पर लगाया प्रतिबंध

E-Mitra PM Kisan Status कैसे चेक करे?

Speed Post क्या है?

में शिवम् राजपूत कंटेंट राइटर हू, मुझे कंटेंट राइटिंग में एक साल का अनुभव है। में टेक ,न्यूज़ ,ट्रेवल ,स्पोर्ट ,जॉब ,पोलीटिक ,एजुकेशन ,हेल्थ आदि विषयो में रूचि रखता हु | में बीए ग्रेजुएट हु और मुझे नई नई चीजे एक्स्प्लोर करना अच्छा लगता है |

Sharing Is Caring:

Leave a Comment