हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस आर्टिकल में लगभग आप सभी लोग एंड्राइड मोबाइल का यूज़ तो करते हैं तो अपने WIFI का नाम जरूर सुना होगा। जब भी आपके पास इंटरनेट या आपकी मोबाइल में रिचार्ज नहीं होता है तो आप किसी के मोबाइल से WIFI का उपयोग करके डाटा उपयोग कर सकते हैं। हमें किसी से डाटा लेने के लिए WIFI की आवश्यकता पड़ती है लेकिन हम बिना WIFI पासवर्ड के वाई-फाई का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
क्या आप जानते हैं WIFI का पासवर्ड कैसे पता करें? अगर नहीं जानते हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है, हम आपको इस आर्टिकल में यही बताएंगे कि वाई-फाई का पासवर्ड कैसे पता करें, WIFI क्या होता है, आदि विषयों के बारे में जानकारी देंगे। तो सबसे पहले शुरू करते हैं WIFI का पासवर्ड कैसे पता करें।
WIFI क्या है?
WIFI रेडियो तरंगों के माध्यम से नेटवर्क और इंटरनेट तक पहुंचाने का एक माध्यम होता है। WIFI फोनों को वायरलेस इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने का कार्य करता है,
WIFI का पूरा नाम Wireless Fidelity. यह एक लोकप्रिय वॉयरलैस नेटवर्किंग टेक्नोलॉजी है जिसके माध्यम से हम वॉयरलैस नेटवर्किंग का उपयोग कर सकते हैं। आजकल हर कोई वाई-फाई के माध्यम से वायरलेस नेटवर्क इस्तेमाल करता है।
वाई-फाई का पासवर्ड कैसे पता करें Wifi ka password kaise pata kare
दोस्तों अगर आप वाई-फाई के माध्यम से इंटरनेट एक्सेस करना चाहते हैं लेकिन अगर आपको उसे WIFI का पासवर्ड पता नहीं है तो आपको इंटरनेट लेने में समस्या पैदा हो सकती है या आप इंटरनेट का उपयोग नहीं कर पाएंगे ऐसे में आपको उसे वाई-फाई का पासवर्ड जरूर पता होना चाहिए। लेकिन हमें उसे WIFI का पासवर्ड पता नहीं होता है लेकिन अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि वाई-फाई का पासवर्ड कैसे पता करें तो चिंता मत कीजिए हम आपको बता रहे हैं कि WIFI का पासवर्ड कैसे पता करें। वाई-फाई का पासवर्ड पता करने के लिए आपके पास दो तरीके होते हैं।
- पहले आप कंप्यूटर के द्वारा WIFI का पासवर्ड पता कर सकते हैं।
- दूसरा आप अपने मोबाइल के द्वारा भी WIFI का पासवर्ड पता कर सकते हैं।
कंप्यूटर के द्वारा WIFI का पासवर्ड कैसे पता करें?
- आपको सबसे पहले अपने कंप्यूटर में Command Prompt को ओपेन करना है।
- जब सर्च बर ओपन हो जाए तो आपको CMD लिखकर सर्च करना है।
- इसके साथ ही कमांड प्रॉन्प्ट ओपन हो जाएगा यहां पर आपको वाई-फाई शो प्रोफाइल लिखना है।
- इसके बाद आपके कंप्यूटर में जो जो वाई-फाई कनेक्ट होंगे वह सामने आ जाएंगे।
- आपको यहां Command Prompt पर NETSH WLAN SHOW PROFILE ABC KEY=CLEAR लिखना होगा इसके बाद एबीसी के जहां आपको उसे वाई-फाई का नाम लिखना है जिसका आपको पासवर्ड पता करना है।
- इस प्रक्रिया को करती ही आपके कंप्यूटर में सारे वाईफाई प्रोफाइल एवं पासवर्ड शो होने लगेंगे।
- अब आप जिस को चाहे उसे WI-Fi को कनेक्ट कर सकते हैं।
मोबाइल से वाई-फाई का पासवर्ड कैसे पता करें?
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की सेटिंग पर जाना है।
- यहां से आपको कनेक्शन का चुनाव करना है।
- यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे उसमें से आपको वाई-फाई के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- जैसे ही आप वी-फी पर क्लिक करेंगे वह सारे वाईफाई दिखाएं देंगे जो आपके आसपास उपलब्ध होंगे।
- आपको जिस Wi-Fi का पासवर्ड पता करना है उसकी सेटिंग मे जाना है।
- जैसे ही आप WI -Fi की सेटिंग मे जायगे आपको स्कैनऱ दिखाई देने लगेगा इसे गूगल लेंस की मदद से स्कैन करे नीचे पासवर्ड शो होने लगेगा।
FAQ
वाई-फाई क्या है?
वाई-फाई रेडियो तरंगों के माध्यम से नेटवर्क और इंटरनेट तक पहुंचाने का एक माध्यम होता है। वाई-फाई फोनों को वायरलेस इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने का कार्य करता है,
वाई-फाई का पूरा नाम Wireless Fidelity. यह एक लोकप्रिय वॉयरलैस नेटवर्किंग टेक्नोलॉजी है जिसके माध्यम से हम वॉयरलैस नेटवर्किंग का उपयोग कर सकते हैं। आजकल हर कोई WIFI के माध्यम से वायरलेस नेटवर्क इस्तेमाल करता है।
क्या हम बिना पासवर्ड के वाई-फाई को कनेक्ट कर सकते है?
नही हम बिना पासवर्ड के WI -Fi को कनेक्ट कर नही सकते है?
वाई-फाई का पासवर्ड कैसे पता करें Wifi ka password kaise pata kare?
WIFI का पासवर्ड पता करने के लिए आपके पास दो तरीके होते हैं। पहले आप कंप्यूटर के द्वारा वाई-फाई का पासवर्ड पता कर सकते हैं। दूसरा आप अपने मोबाइल के द्वारा भी वाई-फाई का पासवर्ड पता कर सकते हैं।
समापन
दोस्तों तो इस आर्टिकल मे हमने यह जाना की वाई-फाई का पासवर्ड कैसे पता करें Wifi ka password kaise pata kare? आशा करते है की आपको यह जानकारी इफोर्मटिव एवं अच्छी लगी हो। हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों, परिवारजन, रिस्तेदार के साथ शेयर करे जिससे वह भीं इस जानकारी का लाभ ले सके।
Also Read These Post
Computer Kitne Prakar Ke Hote Hain