Wifi ka password kaise pata kare app

Wifi ka password kaise pata kare app

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका एक नई ब्लॉक में जिसके जरिए हम आपको बताने वाले हैं कि ऐसी कौन सी तरीका है जिसकी मदद से Wifi ka password kaise pata kare app के बारे में बताने जा रहा हूं। आप इस तरीके को पता करके किसी भी वाई-फाई पासवर्ड को पता कर सकते हैं, और उसे वाई-फाई पासवर्ड का पता करने के बाद आप इंटरनेट को उपयोग भी कर सकते हैं।

Wifi ka password kaise pata kare app

तो चलिए शुरू करते हैं आज के ब्लॉक और आपको बताते हैं कि सबसे बेस्ट तरीका Wifi ka password kaise pata kare app का क्या है और इसे कैसे उपयोग करते हैं।

Wifi ka password kaise pata kare app for Android Phone

सबसे पहले तरीका है मोबाइल के वाई-फाई पासवर्ड को जानने जिससे Wifi ka password kaise pata kare app के द्वारा।

अगर आप मोबाइल के वाई-फाई का पासवर्ड पता करने का तरीका ढूंढ रहे हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करते जाये।

स्टेप 1:- सबसे पहले आप अपने फोन की सेटिंग में जाकर वाई-फाई के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 2:- जैसे ही आप अपने मोबाइल की वी-फी पर क्लिक करेंगे आपको वह सारे वाईफाई ऑप्शन शुरू होने लगेंगे जो अभी ऑन है। ऐसे में कनेक्ट वाई-फाई जिसका आपको पासवर्ड पता करना है इसकी सेटिंग में जाना होगा।

स्टेप 3:- यहां से वाईफाई शेयर या फिर कई फोन में सीधा QR का ऑप्शन दिखाई देता है, आपको इस पर क्लिक करना होगा यही पर QR के नीचे आपको वाई-फाई मिल जाएगा।

स्टेप 4:- आपको नीचे में वाई-फाई पासवर्ड दिखाई दे जाएगा। इस तरह आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर से वाई-फाई पासवर्ड का पता लगा सकते हैं।

नोट :- सैमसंग और मी सहित कई कंपनियां फोन में क्यूआर कोड से वाई-फाई पासवर्ड को हटा दिया है। ऐसे में आप गूगल लेंस के सहारे इस स्कैन कर सकते हैं। गूगल लेंस से इसे स्कैन करगे तो वाई-फाई पासवर्ड मिल जाएगा

iPhone से कैसे पता करे wifi का password

iPhone से कैसे पता करे wifi का password

Wifi ka password kaise pata kare app मे अगर आप iPhone का भी पासवर्ड अभी पता करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सारे स्टेप को फॉलो करें।

स्टेप 1:- सबसे पहले सेटिंग ऐप मैं वी-फी पर टाइप करें और वह वाई-फाई नेटवर्क ढूंढे जिसे आप वर्तमान में उपयोग कर रहे हैं।

स्टेप 2:- इसके बाद ए बटन पर टैप करें और फिर पासवर्ड फील्ड पर टेप करें।

स्टेप 3:- पासवर्ड अनलॉक करने के लिए अपने पास कोड फेस आईडी या टच आईडी का उपयोग करना होगा।

विंडोज कंप्यूटर या लैपटॉप से कैसे पता करें वाई-फाई का पासवर्ड

Wifi ka password kaise pata kare app मे अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप से वाई-फाई का पासवर्ड पता करना चाहते हैं तो लैपटॉप और कंप्यूटर से वाई-फाई का पासवर्ड निकालना बहुत ही आसान है और सबसे खास बात है कहीं जाती है कि इसके लिए आपको अलग से कोई सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है।सिर्फ CMD commands से इसे निकाल सकते हैं जी वाई-फाई से आपका कंप्यूटर कनेक्ट है उसका पासवर्ड पता करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा।

स्टेप 1:- अपने विंडोज कंप्यूटर पर command prompt को ओपन करना है आप चाहे तो शॉर्टकट की Windows +R का सहारा ले सकते हैं

स्टेप 2:- एक बार जब सर्च बार ओपन हो जाए to आपको CMD लिखकर इंटर करना है।

स्टेप 3:- इसके साथी कमांड प्रॉन्प्ट ओपन हो जाएगा अब आपके यहां naths blancu show profile लिखना है या फिर यहीं से कॉपी करके पेस्ट कर दें।

स्टेप 4:- इतना लिखने के साथ ही अपने कंप्यूटर से कनेक्ट है सभी वाई-फाई के नाम सामने आ जाएंगे।

स्टेप 4:- आपके यहां command prompt पर net se blon so profile ABC key = clear लिखना है आपको बता दें कि एबीसी की जगह आपको उसे वाई-फाई का नाम लिखना है इसका वाई-फाई पासवर्ड आप पता करना चाहते हैं।

स्टेप 5:- इस कमान को डालते हैं आपके कंप्यूटर के स्क्रीन पर कई जानकारी आ जाएंगे और यहां आपको कनेक्ट के सामने अपने वाई-फाई का पासवर्ड दिख जाएगा।

मैकबुक से कैसे पता करें वाई-फाई का पासवर्ड

मैकबुक से कैसे पता करें वाई-फाई का पासवर्ड

Wifi ka password kaise pata kare app से मैकबुक का पासवर्ड पता करने के लिए नीचे दिए गए सारे स्टेप को फॉलो करें।

स्टेप 1:- सबसे पहले वाई-फाई की सेटिंग में जाएं।

स्टेप 2:- इसके बाद आपके सामने साइड में कई ऑप्शन आएंगे जिसमें से कॉपी पासवर्ड पर टाइप करें और उसे किसी नोट पैड पर पेस्ट कर वाईफाई का पासवर्ड जान पाएंगे।

Wifi ka password kaise pata kare app FAQs

क्या कोई ऐसा ऐप है जो वाईफाई पासवर्ड दिखा सकता है?

Wifi password viewer एक ऐसा ऐप है जो आपको उन वाई-फाई नेटवर्क के पासवर्ड देखने देता है जिसे आप पहले जुड़े हुए हैं साथ ही उसे नेटवर्क के पासवर्ड भी देख सकते हैं जिससे आप वर्तमान में जुड़े हुए हैं।

वाई-फाई कनेक्टर क्या है?

यह उन डिवाइस का वायरलेस कनेक्शन होता है जिसकी मदद से हम वी-फी एक्सेस कर सकते हैं वाई-फाई अपने से कनेक्ट डिवाइस को लोकल नेटवर्क तक पहुंचा देता है जिसकी मदद से आप बिना तार के अपने डिवाइस को इंटरनेट से कनेक्ट कर ले सकते हैं।

Conclusion

तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट के जरिए आपको बताया कि कैसे हम किसी अप की सहायता से या फिर कंप्यूटर मैकबुक और मोबाइल में किसी भी Wifi ka password kaise pata kare app से और कैसे पता कर सकते हैं यह जाना।

शायद आज की पोस्ट आपको पसंद आएगी होगी तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों में शेयर करें और अपने दोस्तों को भी बताएं कि कैसे वाई-फाई पासवर्ड निकाला जा सकता है।

Also Read These Post

Facebook se paise kaise kamaye

Girlfriend banane wala app

HD photo banane wala apps

सबसे बेस्ट वीडियो एडिटिंग एप्प (Best Video Editing App in Hindi)

How to become a youtuber?

Online Padai karne ke sabse best apps

ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके -Online Paise Kaise Kamaye

The 13 Best Jackbox Games For Large Groups

13 Best Games That Let You Become A Shapeshifter

12 Best Digital Board Games To Try Out First

13 Things You Need To Know About Elves In The Witcher

12 Peach’s Most Iconic Outfits In Mario

12 Best Digimon Card Game Cards From Xros Encounter

खेत नापने वाले apps|Khet Napne Wala App

Film Dekhne Wala Apps

New movie dekhne wala apps

Leave a Comment

Blazing Fast Connections: Top 5G VOLTE Mobile Phones The Best 5000mAh Mobile Phones for Endless Power Double the Possibilities: Best Dual SIM Mobile Phones of October 2023 Featherweight Champions: The Lightest Mobile Phones of Oct 2023 In-Display Fingerprint Sensor Mobile Phones Under 20000 Power-Packed Portables: The Best 8GB RAM Mobile Phones of October 2023