BEL Recruitment 2022
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने रिसेंटली नोटिफिकेशन जारी किये है BEL Recruitment 2022 मे ट्रेनी इंजीनियर और प्रोजेक्ट इंजीनियर के पद खाली है। BEL ने इन पदों की भर्ती के लिए आवेदनों का स्वागत किया है। नोटिफिकेशन की पूरी डिटेल्स के पोस्ट को पूरा पढ़ें। 260 पदों के लिए BEL ने 3 दिसंबर को नोटिफिकेशन जारी किये है।
BEL Recruitment 2022 (Ghaziabad Unit)
Ghaziabad Unit के लिए 260 पदों के भर्ती होनी है जिसमे कुल ट्रेनी इंजीनियर और प्रोजेक्ट इंजीनियर के 260 पद खाली है। इन 260 पदों अलग अलग ब्रान्च के ट्रेनी इंजीनियर और प्रोजेक्ट इंजीनियर की रिक्रूटमेंट हो है प्रोजेक्ट इंजीनियर के लिए मैकेनिकल 35, इलेक्ट्रॉनिक्स 112, कंप्यूटर साइंस 25, सिविल 4 और इलेक्ट्रिकल के 4 पद है। ट्रेनी इंजीनियर के लिए मैकेनिकल 26, इलेक्ट्रॉनिक्स 38, कंप्यूटर साइंस 5, सिविल 3 और इलेक्ट्रिकल के 8 पद है।
BEL Recruitment 2022 (Ghaziabad Unit)
कंपनी | भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड |
पोस्ट | ट्रेनी इंजीनियर, प्रोजेक्ट इंजीनियर |
स्थान | गाजियाबाद उत्तरप्रदेश |
रजिस्ट्रशन प्रारंभ | 03-12-2022. |
रजिस्ट्रशन समाप्त | 14-12-2022. |
अधिकारिक वेबसाइट | bel-india.in |
Educational Qualification (शैक्षिक योग्यता)
इन पदों के आवेदन करने के लिए एप्लिकेंट का किसी recognized यूनिवर्सिटी या कॉलेज से B.Sc/ B.E/ B.Tech या इनके सामान 4 वर्ष वाले टेक्निकल कोर्स से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है, जिसमे 55% से ज्यादा अंक जनरल / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी के लिए और 55% से नीचे के लिए एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। ट्रेनी इंजीनियर के एप्लिकेंट को कम से कम 1 साल का और प्रोजेक्ट इंजीनियर के एप्लिकेंट को कम से कम 2 साल का इंडस्ट्रियल वर्क में अनुभव होना चाहिए।
Age Limit (आयु सीमा)
ट्रेनी इंजीनियर के आवेदक की अधिकतम आयु 28 वर्ष और प्रोजेक्ट इंजीनियर के आवेदक की आयु 32 वर्ष होनी चाहिए। आयु में रिलैक्सेशन की बात करें तो OBC के लिए 3 साल, एससी/एसटी के लिए 5 साल और विकलांग आप्लिकेंट को 10 साल की छूट है। जनरल / ईडब्ल्यूएस के लिए उम्मीदवार की आयु 28 वर्ष और 32 वर्ष से ज्यादा नहीं हिनी चाहिए।
Selection Process (चयन प्रक्रिया)
Selection Process या चयन प्रक्रिया 2 चरणों में होगी आवेदक को नोटिफिकेशन में दिए पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा, चयन एक लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार के माध्यम से होगा (उन लोगों में से जिन्हें लिखित में शॉर्टलिस्ट किया गया है परीक्षण)। लिखित परीक्षा के लिए 85% अंक और साक्षात्कार के लिए 15% अंक आवंटित किए जाएंगे। उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी लिखित परीक्षा को मेरिट, श्रेणी और इंटरव्यू के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। फाइनल चयनित आवेदक की लिस्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर नोटिफाई किया जायेगा।
Salary (वेतनमान)
BEL Recruitment 2022 (Ghaziabad Unit) इस लिंक पर क्लिक करके पूरा नोटिफिकेशन पढ़ें और नोटिफिकेशन में दोनों पदों के लिए सैलरी इस प्रकार है –
ट्रेनी इंजीनियर – ₹30000-₹40000/-
प्रोजेक्ट इंजीनियर – ₹40000-₹55000/-
Application Process (आवेदन प्रक्रिया)
नोटिफिकेशन में बताए गए पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।https://jobapply.in/bel2022NOVGZB इस लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क निम्न प्रकार से है –
जनरल / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी (ट्रेनी इंजीनियर) – ₹150 + 18% GST
जनरल / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी (प्रोजेक्ट इंजीनियर) – ₹400 + 18% GST
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क शून्य है।
BEL Recruitment 2022 अच्छा अवसर है देश की सबसे बड़ी कंपनी और बहुत रेपुटेड पद पर अपने आपको पदस्त करने का।
Similar Jobs
MP Forest Guard Recruitment 2023 वन विभाग में 1772 पद वन रक्षक की भर्ती